बरेली: अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, टॉवर टेक्नीशियन की मौत

बरेली: अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, टॉवर टेक्नीशियन की मौत

बरेली, अमृत विचार। ड्यूटी पर जा रहे टॉवर टेक्नीशियन की बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। रास्ते से निकल रहे कुछ परिचित युवक को निजी अस्पताल ले गए जहां युवक को मृत घोषित कर दिया। परिचितों ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी। …

बरेली, अमृत विचार। ड्यूटी पर जा रहे टॉवर टेक्नीशियन की बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। रास्ते से निकल रहे कुछ परिचित युवक को निजी अस्पताल ले गए जहां युवक को मृत घोषित कर दिया। परिचितों ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंची भोजीपुरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सीबीगंज थाना क्षेत्र के चंदपुर जोगियान के रहने वाले बिलाल टॉवर टेक्नीशियन की नौकरी करते हैं। भोजीपुरा व उससे आगे के क्षेत्रों में स्थित कुछ मोबाइल टॉवर उन्हीं कार्यक्षेत्र में आते हैं। परिजनों ने बताया कि रविवार की शाम उनके पास टॉवर संभालने के लिए फोन आया था, जिसे संभालने के लिए वह बाइक से भोजीपुरा से आगे के क्षेत्र में जा रहे थे।

भोजीपुरा फ्लाईओवर पर किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसा इतना भयंकर था कि बिलाल की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा होने के करीब 15 मिनट तक किसी ने भी रुककर बिलाल को नहीं देखा। उसी दौरान घटना स्थल से होकर गुजर रहे कुछ परिचितों ने जब बिलाल को घायल देखा तो पास में ही स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिचितों ने हादसे की सूचना भोजीपुरा पुलिस को दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त की और पोस्टमार्टम के लिए भेज परिजनों को सूचित कर दिया। सोमवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

23 दिन पहले ही हुई थी बिलाल की शादी
बिलाल अपने पांच भाइयों में तीसरे नंबर का भाई था। सभी भाई काम-काज करते हैं। बिलाल के मौसेरे भाई मुर्शीद ने बताया कि बिलाल का 23 अक्टूबर को ही सीबीगंज के जौहरपुर की रहने वाली गुलफराज से निकाह हुआ था। शादी के 23 दिन बाद ही गुलफराज की सुहाग उजड़ गया। वहीं मौत की खबर सुनते ही गुलफराज और बिलाल की मां हसमती का रो-रोकर बुरा हाल है। दूसरी तरफ बाकी परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।