सीतापुर: लापता छात्र गुजरात के सूरत में मिला, वापस लाने पहुंची पुलिस टीम

सीतापुर। जिले में सोमवार को संदिग्ध हालात में लापता हुए छात्र का पुलिस ने पता लगा लिया है। पुलिस ने उसे गुजरात के सूरत में ट्रैस कर लिया है। उसे सीतापुर पुलिस की मदद से सूरत रेलवे स्टेशन पर वहां की जीआरपी ने रोक लिया है। अब सीतापुर पुलिस टीम उसे वापस लाने पहुंच रही …
सीतापुर। जिले में सोमवार को संदिग्ध हालात में लापता हुए छात्र का पुलिस ने पता लगा लिया है। पुलिस ने उसे गुजरात के सूरत में ट्रैस कर लिया है। उसे सीतापुर पुलिस की मदद से सूरत रेलवे स्टेशन पर वहां की जीआरपी ने रोक लिया है। अब सीतापुर पुलिस टीम उसे वापस लाने पहुंच रही है। जल्द ही उसे वापस लाकर परिवार के सुपुर्द कर दिया जाएगा।
जानकारी हो कि शहर कोतवाली इलाके के सदर बाजर निवासी सर्राफा व्यापारी अवधेश कुमार का बेटा हर्ष रामकोट इलाके के एक निजी कालेज में स्नातक का छात्र है। वह सोमवार की सुबह करीब 11 बजे वह कालेज गया था। जिसके बाद से वह संदिग्ध हालात में लापता हो गया था। जिसके बाद परिजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
पढ़ें: झांसी में तीन दिसंबर को चलेगा अखिलेश का विजय रथ
साथ परिवार के लोगों ने पुलिस को यह भी बताया था कि हर्ष ने दो बार फोन करके खुद के अगवा किए जाने की बात कही थी। इस खबर से परिवारवालों के अलावा पुलिस में भी हड़कंप मच गया था। पुलिस ने उसका फौरन ही पता लगाना शुरू किया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक लापता हर्ष की लोकेशन सूरत में मिली। जैसे ही उसने सूरत रेलवे स्टेशन पर अपना मोबाइल ऑन किया, वैसे ही पुलिस ने ट्रैस करते हुए सूरत रेलवे पुलिस को अवगत कराया। पुलिस सूत्र बताते हैं कि सूरत में हर्ष मिल गया है। उसको लेने के लिए सीतापुर पुलिस पहुंच रही है। कोतवाल टीपी सिंह ने बताया कि लापता हर्ष का पता चल गया है। वह सूरत में मिला है। उसको वापस लाने के लिए पुलिस टीम जा चुकी है।