सीतापुर: संविदा कर्मचारी संघ का अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन शुरू, कई स्वास्थ्य सेवाएं ठप

सीतापुर: संविदा कर्मचारी संघ का अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन शुरू, कई स्वास्थ्य सेवाएं ठप

सीतापुर। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ ने बुधवार को फिर से बड़ा आंदोलन किया। करीब तीन माह पूर्व प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की ओर से मांगों को लेकर दिया गया आश्वासन पूरा न करने से संघ के लोग भड़क गए। जिसके बाद …

सीतापुर। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ ने बुधवार को फिर से बड़ा आंदोलन किया। करीब तीन माह पूर्व प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की ओर से मांगों को लेकर दिया गया आश्वासन पूरा न करने से संघ के लोग भड़क गए। जिसके बाद बुधवार को यह लोग भारी संख्या में सीएमओ कार्यालय पर एकत्र हो गए और अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। पूरे दिन यह लोग अपनी मांगों को मनवाने को लेकर प्रदर्शन करते रहे। इस प्रदर्शन के चलते कई स्वास्थ्य सुविधाएं ठप रहीं। न ही कोविड टीकारण हुआ और न ही, कोविड सैंपलिंग की ऑनलाइन फीडिंग हुई।

कई तरह की ऑनलाइन फीडिंग के साथ अन्य कई सेवाएं भी बंद रहीं। जिससे लोगों को काफी दुश्वारियां झेलनी पड़ी। संगठन के जिलाध्यक्ष आदित्य भारती व महामंत्री अवनीश मिश्रा ने कहा कि यदि संगठन की मांगें समय रहते पूरी नहीं होती हैं तो प्रांतीय संगठन के आदेश पर इमरजेंसी सेवाओं को भी बाधित कर सकते हैं।

पढ़ें:  झांसी में तीन दिसंबर को चलेगा अखिलेश का विजय रथ

उन्होंने कहा कि यदि इस दौरान किसी प्रकार का विभागीय कार्य अवरुद्ध होता है और प्रभावित होता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस प्रदर्शन में समस्त संविदा कर्मचारी चिकित्सा, पैरामेडिकल मैनेजमेंट सहित अन्य कर्मचारी भी शामिल रहे। जानकारी हो कि संघ के लोग विनियमितीकरण, समायोजन व असृजित पदों का विभाग में सृजन, वेतन पॉलिसी व वेतन विसंगति सातवां वेतन आयोग का लाभ व जॉब सिक्योरिटी, रिक्त पदों पर गैरजनपद स्थानांतरण, आउटसोर्स नीति को खत्म करने, बीमा पॉलिसी, आशा बहुओं का नियत मानदेय देने आदि की मांग कर रहे हैं।

इस अनिश्चित कालानी धरना प्रदर्शन में भारी संख्या में कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। संघ के लोगों का कहना है कि जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी, तब तक अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।