सीतापुर: लापता प्रेमी का मिला शव, पुलिस का दावा- हत्या कर नहर में फेंका गया था युवक का शव

महमूदाबाद/सीतापुर। आनर किलिंग के मामले में घटना के 10वें दिन प्रेमी युवक का शव शारदा सहायक नहर से भरहरमऊ गांव के पास से बरामद हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मृतका के पिता व दो भाइयों को घटना को अंजाम दे कर शव को पास ही कि शारदा …
महमूदाबाद/सीतापुर। आनर किलिंग के मामले में घटना के 10वें दिन प्रेमी युवक का शव शारदा सहायक नहर से भरहरमऊ गांव के पास से बरामद हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मृतका के पिता व दो भाइयों को घटना को अंजाम दे कर शव को पास ही कि शारदा नहर में फेंकने की बात स्वीकार करने के बाद आनर किलिंग का जुर्म में पहले ही जेल भेज चुकी है। प्रेमिका के पिता और उसके दो भाइयों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था। पहले इन आरोपियों ने बेटी के प्रेमी को और उसके बाद अपनी पुत्री को मौत के घाट उतार दिया था।
रविवार को युवक का शव मिलने के बाद गांव में कोहराम मचा गया। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस व पीएसी बल तैनात है। जानकारी हो कि महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुस्तफाबाद निवासी शाबरीन (20) का गांव के ही निवासी रंजीत मौर्य (23) से प्रेम प्रसंग चल रहा था। ग्रामीणों की मानें तो पिछले कई दिनों से मामले की जानकारी होने पर युवती के परिजनों ने उसे घर से बाहर निकलने पर सख्त पाबंदी लगा दी थी। 23 दिसंबर की रात रंजीत अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर जा पहुंचा था। दोनों घर के अंदर एक साथ थे, तभी घर के बरामदे में सो रहे युवती के पिता फैय्याज की नींद खुल गई और उन्हें बेटी के साथ किसी अन्य के होने का अहसास हो गया।
फैय्याज ने अपने लड़कों व परिजनों को जगाकर रंजीत को पकड़ने का प्रयास किया तो वह भाग निकला, जिसपर उसका पीछा करते हुये फैय्याज आदि भी भागते हुए गए थे। इसके बाद घर के अंदर कमरे में दुपट्टे के सहारे शाबरीन का शव संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला। घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने मृतक युवती के पिता फैय्याज, भाई आजम, आलम को हिरासत में लेकिन कड़ाई से पूंछतांछ की तो उन्होंने आनर किलिंग की वारदात को अंजाम देना स्वीकार लिया था। हिरासत में लिए गए पिता-पुत्र ने बताया कि रंजीत मौर्य को अपनी पुत्री के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देखने के बाद पहले युवती के सामने ही गला घोंटकर रंजीत को मौत के घाट उतार दिया था और बाद में उसके शव को शारदा सहायक नहर में फेंक दिया था।
इसके बाद मुंह बंद न रखने की जिद पर अड़ी बेटी को भी गला गोंटकर मौत के घाट उतार दिया था। हत्या को आत्महत्या साबित करने के लिए शव को फंदे से लटका दिया था। घटना के खुलासे के बाद पुलिस ने पिता फैय्याज के साथ दोनों भाइयों आजम व आलम को जेल भेज दिया था। हत्यारोपियों की निशानदेही पर शारदा सहायक नहर में खोजबीन पुलिस ने पीएसी व ग्रामीण गोताखोंरों की मदद से शुरू कर दी थी।
काफी खोजबीन के बाद पीएसी व एसडीआरएफ की टीम ने ग्रामीणों संग चलाए गए संयुक्त अभियान के दसवें दिन पैंतेपुर के भरहरमऊ गांव के पास रंजीत के शव को शारदा सहायक नहर तैरता दिखा। नहर शव को बाहर निकाल कर परिजनों से शिनाख्त के लिए भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ गांव ले जाया गया। कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। सीओ रविशंकर प्रसाद ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना के संबंध में दर्ज मुकदमें में अन्य न्यायोचित धाराओं की बढ़ोत्तरी की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-यूपी चुनाव 2022: मतदाताओं को रिझाने की होड़ में बड़े-बड़े वादों की दौड़