सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: हाईकोर्ट के जज के नेतृत्व में होगी केस की जांच, एक आरोपी अरेस्ट

सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: हाईकोर्ट के जज के नेतृत्व में होगी केस की जांच, एक आरोपी अरेस्ट

पंजाब। पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच के लिए पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश के नेतृत्व में न्यायिक आयोग का गठन किया गया है। मुख्यमंत्री ने लोगों को भरोसा …

पंजाब। पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच के लिए पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश के नेतृत्व में न्यायिक आयोग का गठन किया गया है। मुख्यमंत्री ने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।

वहीं इसके अलावा भगवंत मान ने सिद्धू मूसेवाला की सिक्योरिटी कम करने के फैसले की भी जांच के आदेश दिए हैं। वहीं दूसरी तरफ सूत्रों के हवाले से पता चला है कि इस मामले में एसटीएफ और पंजाब पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को शिमला बाईपास नया गांव चौकी इलाके में लिया हिरासत में लिया गया है। जानकारी के अनुसार आरोपी हेमकुंड यात्रा में अपने सहयोगियों के साथ निकला था।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस की राज्यसभा लिस्ट पर नगमा ने दी प्रतिक्रिया, कहा- हमारी भी 18 साल की तपस्या इमरान भाई के आगे कम पड़ गई