शाजी प्रभाकरन बने AIFF के नए महासचिव
नई दिल्ली। दिल्ली फुटबॉल के अध्यक्ष और लंबे समय से खेल प्रशासक रहे शाजी प्रभाकरन को शनिवार को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ का नया महासचिव चुना गया। एआईएफएफ की नवगठित कार्यकारी समिति ने यह नियुक्ति की। कल्याण चौबे ने एआईएफएफ अध्यक्ष पद के चुनाव में शुक्रवार को बाइचुंग भूटिया को 33 . 1 से हराया …
नई दिल्ली। दिल्ली फुटबॉल के अध्यक्ष और लंबे समय से खेल प्रशासक रहे शाजी प्रभाकरन को शनिवार को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ का नया महासचिव चुना गया। एआईएफएफ की नवगठित कार्यकारी समिति ने यह नियुक्ति की। कल्याण चौबे ने एआईएफएफ अध्यक्ष पद के चुनाव में शुक्रवार को बाइचुंग भूटिया को 33 . 1 से हराया था। चौबे की अध्यक्षता में कार्यकारी समिति की पहली बैठक में यह फैसला लिया गया।
AIFF Executive Committee appoints @Shaji4Football as new Secretary General ?
Read ? https://t.co/YQdB8fp92o#IndianFootball ⚽ pic.twitter.com/Kzomn4wIim
— Indian Football Team (@IndianFootball) September 3, 2022
चौबे ने महासचिव पद के लिए प्रभाकरन के नाम की अनुशंसा की जिसे सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया। एआईएफएफ ने एक बयान में यह जानकारी दी। एआईएफएफ में बदलाव की मांग कर रहे समूह के अग्रणियों में रहे प्रभाकरण ने चुनाव नहीं लड़ा था।
All the good luck and best wishes @kalyanchaubey
A happy moment for all of us who are part of this big team.
We can expect reforms in a forward direction. https://t.co/XKUzIGc5uW
— Shaji Prabhakaran (@Shaji4Football) September 3, 2022
सदस्यों का स्वागत करते हुए चौबे ने कहा ,‘‘ यह पहली बार है कि माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार छह पूर्व दिग्गज खिलाड़ी समिति का हिस्सा हैं।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हमें मिलकर काम करना है ओर भारतीय फुटबॉल को आगे ले जाने के हमारे लक्ष्य में निजी अहंकार आड़े नहीं आना चाहिए। अनुशासन सफलता की कुंजी है और हमें जवाबदेह बनना होगा।
ये भी पढ़ें : AIFF Elections : कल्याण चौबे बने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के नए अध्यक्ष, बाइचुंग भूटिया को हराया