शाजी प्रभाकरन बने AIFF के नए महासचिव

नई दिल्ली। दिल्ली फुटबॉल के अध्यक्ष और लंबे समय से खेल प्रशासक रहे शाजी प्रभाकरन को शनिवार को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ का नया महासचिव चुना गया। एआईएफएफ की नवगठित कार्यकारी समिति ने यह नियुक्ति की। कल्याण चौबे ने एआईएफएफ अध्यक्ष पद के चुनाव में शुक्रवार को बाइचुंग भूटिया को 33 . 1 से हराया …

नई दिल्ली। दिल्ली फुटबॉल के अध्यक्ष और लंबे समय से खेल प्रशासक रहे शाजी प्रभाकरन को शनिवार को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ का नया महासचिव चुना गया। एआईएफएफ की नवगठित कार्यकारी समिति ने यह नियुक्ति की। कल्याण चौबे ने एआईएफएफ अध्यक्ष पद के चुनाव में शुक्रवार को बाइचुंग भूटिया को 33 . 1 से हराया था। चौबे की अध्यक्षता में कार्यकारी समिति की पहली बैठक में यह फैसला लिया गया।

चौबे ने महासचिव पद के लिए प्रभाकरन के नाम की अनुशंसा की जिसे सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया। एआईएफएफ ने एक बयान में यह जानकारी दी। एआईएफएफ में बदलाव की मांग कर रहे समूह के अग्रणियों में रहे प्रभाकरण ने चुनाव नहीं लड़ा था।

सदस्यों का स्वागत करते हुए चौबे ने कहा ,‘‘ यह पहली बार है कि माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार छह पूर्व दिग्गज खिलाड़ी समिति का हिस्सा हैं।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हमें मिलकर काम करना है ओर भारतीय फुटबॉल को आगे ले जाने के हमारे लक्ष्य में निजी अहंकार आड़े नहीं आना चाहिए। अनुशासन सफलता की कुंजी है और हमें जवाबदेह बनना होगा।

ये भी पढ़ें : AIFF Elections : कल्याण चौबे बने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के नए अध्यक्ष, बाइचुंग भूटिया को हराया

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री