शाहजहांपुर: निगोही क्षेत्र पंचायत में गरमाई सियासत, 49 सदस्यों ने जताया अविश्वास

अमृत विचार, शाहजहांपुर। क्षेत्र पंचायत निगोही के सदस्य भानु प्रताप सिंह व अन्य 49 सदस्यों ने प्रमुख सचिन वर्मा के विरुद्ध अविश्वास जताते हुए डीएम उमेश प्रताप सिंह को नोटिस सौंपा। डीएम ने इस पर चर्चा के लिए 29 अगस्त को निगोही ब्लाक प्रमुख कार्यालय पर बैठक नियत की है, जिसकी अध्यक्षता के लिए तिलहर …
अमृत विचार, शाहजहांपुर। क्षेत्र पंचायत निगोही के सदस्य भानु प्रताप सिंह व अन्य 49 सदस्यों ने प्रमुख सचिन वर्मा के विरुद्ध अविश्वास जताते हुए डीएम उमेश प्रताप सिंह को नोटिस सौंपा। डीएम ने इस पर चर्चा के लिए 29 अगस्त को निगोही ब्लाक प्रमुख कार्यालय पर बैठक नियत की है, जिसकी अध्यक्षता के लिए तिलहर एसडीएम को नामित किया गया है।
ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव संबंधी पत्र सौंपे जाने और डीएम द्वारा चर्चा के लिए बैठक निर्धारित करने से यहां की सियासत गर्मा गई है। हालांकि ब्लाक प्रमुख सचिन वर्मा ने जानकारी से इनकार किया है। साथ ही कोई भी नोटिस न मिलने की बात कही है।
बता दें कि निगोही क्षेत्र पंचायत के प्रमुख सचिन वर्मा भाजपा से बगावत कर सपा का दामन थामने वाले पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा के पुत्र हैं। रोशनलाल वर्मा विधानसभा चुनाव में तिलहर सीट से सपा के टिकट पर मैंदान में उतरे थे, लेकिन भाजपा की सलोना कुशवाहा ने उन्हें करारी शिकस्त दी थी। विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद ब्लाक प्रमुख पुत्र के खिलाफ अविश्वास आने की अटकलें पहले से ही लगाई जा रहीं थी।
इधर, आठ अगस्त को बीडीसी सदस्य भानु प्रताप सिंह व अन्य 49 सदस्यों ने ब्लाक प्रमुख सचिन वर्मा के खिलाफ उत्तर प्रदेश क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत अधिनियम 1961 ( यथा संशोधित) द्वारा निर्धारित प्रारूप पर अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस डीएम को दे दिया। बुधवार को डीएम ने बताया कि नोटिस व अविश्वास प्रस्ताव के परीक्षणोपरांत क्षेत्र पंचायत निगोही के प्रमुख के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर विचार के लिए क्षेत्र पंचायत निगोही में 29 अगस्त को पूर्वान्ह 11:00 बजे क्षेत्र पंचायत निगोही के कार्यालय पर बैठक निर्धारित की गई है।
अविश्वास प्रस्ताव की बैठक की अध्यक्षता के लिए एसडीएम, तिलहर को नामित/अधिकृत करते हुये आदेशित किया गया है कि वह अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत अविश्वास प्रस्ताव की बैठक की कार्यवाही संपादित कराकर बैठक के परिणाम व बैठक के कार्यवृत्त की प्रतिलिपि उसी दिन डीएम को भेजेंगे।
इस समय प्रदेश से बाहर हूं। अविश्वास प्रस्ताव की बाबत कोई जानकारी नहीं है। हालांकि कुछ क्षेत्र पंचायत सदस्यों के बैठक करने की जानकारी मिली थी। इस बाबत प्रशासन से भी कोई नोटिस अथवा बैठक की सूचना नहीं मिली है। क्षेत्र पंचायत बोर्ड के सभी सदस्य उनके साथ हैं। कोई भी सदस्य उन पर अविश्वास नहीं कर सकता। गुरुवार को निगोही पहुंचकर सभी सदस्यों से वार्ता करूंगा—सचिन वर्मा, प्रमुख-निगोही।