संभल: बैल का वध करने में चार गिरफ्तार, कांवड़ यात्रा में अशांति फैलाने की साजिश

संभल, अमृत विचार। बैल का वध कर गांव के ही दो व्यक्तियों को फंसाने के उद्देश्य से झूठी सूचना देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से एक तमंचा, कारतूस और खोखा बरामद किया है। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर चारों का चालान कर दिया। शनिवार को थाना …
संभल, अमृत विचार। बैल का वध कर गांव के ही दो व्यक्तियों को फंसाने के उद्देश्य से झूठी सूचना देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से एक तमंचा, कारतूस और खोखा बरामद किया है। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर चारों का चालान कर दिया।
शनिवार को थाना नखासा पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान मुखबिर ने चार संदिग्ध व्यक्तियों के थाना क्षेत्र के गांव हिसामपुर के पास नहर की पटरी पर खड़े होने की सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर चारों लोग भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर कुछ ही दूरी पर दौड़कर चारों को पकड़ लिया। पुलिस ने उनके पास से एक तमंचा, एक कारतूस व खोखा बरामद किया और गिरफ्तार कर चारों को थाने लेकर आ गई।
एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव पीपली रहमापुर के जंगल में 26 जुलाई को भूरा पुत्र छिद्दन ने गोकशी की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर गोवंशीय पशु का मांस बरामद कर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
जांच पड़ताल में पता चला कि मुकदमा लिखवाने वाले भूरा ने ही गांव के ही रऊफ व वसीम को फंसाने और साम्प्रायिक सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य के तहत षड्यंत्र रचा था, जिसके तहत गांव के ही मोहम्मद नबी पुत्र भूरे व तौफीक पुत्र हमीद के साथ मिलकर थाना क्षेत्र के गांव सद्दू सराय निवासी रामगोपाल से एक बैल खरीदा और रऊफ के पास रहीस के खाली पड़ी जमीन में बैल का वध कर पुलिस को झूठी सूचना दी थी। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर चारों आरोपियों भूरा, मोहम्मद नबी, तौफीक और सद्दु सराय निवासी रामगोपाल का चालान कर दिया।
ये भी पढ़ें:- बिजनौर: पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, आठ घायल