बरेली: इलेक्ट्रिक बसों का रूट चार्ट निरस्त, नए रूट होंगे तय

बरेली, अमृत विचार। शहर में 25 इलेक्ट्रिक वातानुकूलित सिटी बसों का संचालन नगरीय परिवहन परियोजना के तहत किया जाना है। जिसको लेकर पिछले दिनों रोडवेज, संभागीय परिवहन और यातायात पुलिस के अधिकारियों ने रूट भी तय कर दिया था। वहीं अब बताया जा रहा है कि मेयर और नगर आयुक्त ने रूट को निरस्त कर …
बरेली, अमृत विचार। शहर में 25 इलेक्ट्रिक वातानुकूलित सिटी बसों का संचालन नगरीय परिवहन परियोजना के तहत किया जाना है। जिसको लेकर पिछले दिनों रोडवेज, संभागीय परिवहन और यातायात पुलिस के अधिकारियों ने रूट भी तय कर दिया था। वहीं अब बताया जा रहा है कि मेयर और नगर आयुक्त ने रूट को निरस्त कर दिया है। जिसके बाद बाद अब नए रूट को लेकर तैयारियां की जा रही हैं।
स्मार्ट सिटी के तहत शासन ने बरेली में 25 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की मंजूरी दी है। जिसके लिए स्वालेनगर में एक चार्जिंग स्टेशन का भी निर्माण किया कराया जा रहा है। पिछले दिनों इलेक्ट्रिक बसों के तीन रूट तय किये गए थे। जिसमें एक रूट मिनी बाईपास तिराहे से किला क्रॉसिंग, चौपुला, चौकी चौराहा, सेटेलाइट, बीसलपुर तिराहा, सौ फुटा रोड से डेलापीर होते हुए वापस स्वालेनगर चार्जिंग स्टेशन, दूसरा रूट मिनी बाईपास तिराहे से किला क्रॉंसिग सिटी स्टेशन, चौपुला चौराहे से कचहरी तिराहा होते हुए बरेली जंक्शन और तीसरा रूट मिनी बाईपास तिराहे से चौपुला चौराहा, गांधी उद्यान, सेटेलाइट से पीलीभीत रोड होते हुए एयरपोर्ट तक निर्धारित किया गया था। रूट तय करने के बाद उसकी रिपोर्ट मेयर उमेश गौतम और नगर आयुक्त अभिषेक आनंद को दी गई। जिसके बाद बताया जा रहा है कि दोनों ने अधिकारियों द्वारा तय किए गए रूट को निरस्त कर दिया।
56 सीटर होगी बस
इलेक्ट्रिक बसों में एक बार में 56 सवारियां बैठ सकेंगी। इन बसों का स्टॉपेज तय करने की जिम्मेदारी आरएम रोडवेज को सौंपी गई है। वह किराया भी तय करेंगे। वातानुकूलित बसों का संचालन शुरू होने के बाद शहर के अंदर एक जगह से दूसरी जगह जाना सुलभ होगा।
चार्जिंग स्टेशन का निर्माण पूरा होने के बाद शुरू होगा संचालन
अफसर दावा कर रहे हैं कि चार्जिंग स्टेशन का निर्माण पूरा होने के बाद नवंबर से इन तीनों रूट पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इलेक्ट्रिक बसों का चार्जिंग स्टेशन स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत स्वालेनगर में बन रहा है जिसका करीब 90 प्रतिशत निर्माण पूरा हो चुका है। बताया जा रहा है कि निर्माण पूरा होने के बाद चार्जिंग स्टेशन का ट्रायल किया जाएगा और इसके बाद बसों का संचालन शुरू हो जाएगा।
इलेक्ट्रिक बसों के लिए रूट चार्ट बनाया गया था। जिसे अब कैंसिल कर दिया गया है। उसे दोबारा बनाने के लिए चर्चा कि जा रही है। -आरके त्रिपाठी, आरएम
बरेली: हवाई सेवा के जरिए बरेली सीधी मुंबई से जुड़ी, आज से फ्लाइट शुरू