सड़क दुर्घटना : डीसीएम में घुसी स्कार्पियो, पिता की मौत, बेटा व पत्नी घायल

अमृत विचार, सुलतानपुर । थाना क्षेत्र के ईशीपुर गांव के पास लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर शुक्रवार की भोर एक बड़ा हादसा हो गया। निजी वाहन से चार धाम की यात्रा को निकला परिवार हाईवे किनारे खड़ी डीसीएम में घुस गया। पिता की मौत हो गई। बेटा व मां गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका ईलाज …

अमृत विचार, सुलतानपुर । थाना क्षेत्र के ईशीपुर गांव के पास लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर शुक्रवार की भोर एक बड़ा हादसा हो गया। निजी वाहन से चार धाम की यात्रा को निकला परिवार हाईवे किनारे खड़ी डीसीएम में घुस गया। पिता की मौत हो गई। बेटा व मां गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका ईलाज सीएचसी में कराया गया।

चंदौली जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के गांव चारी छावनी निवासी राजेश कुमार सिंह (60) अपनी पत्नी सविता सिंह व बेटा हितेश सिंह (25) के साथ निजी वाहन सफारी से सप्ताह भर पूर्व चार धाम की यात्रा पर निकले थे। वे गुरुवार को दिन में अयोध्या दर्शन कर रात करीब 12 बजे वहां से अपने घर के लिए निकले थे।

शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे वह जैसे ही चांदा थाना के ईशीपुर गांव के पास निर्माणाधीन हाईवे पर पहुंचे थे कि सड़क किनारे खड़ी एक डीसीएम से टकरा गये। सफारी राजेश का बेटा हितेश सिंह चला रहा था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सफारी के परखच्चे उड़ गए।

चीख पुकार सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने लोगों की मदद से किसी तरह सफारी से तीनों को बाहर निकाला और सीएचसी में भर्ती कराया। जहां पर राजेश को मृत घोषित कर दिया गया। मां-बेटे का ईलाज किया जा रहा है। कोतवाल रवि कुमार ने बताया कि मां-बेटे की स्थिति सामान्य है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें :- सड़क दुर्घटना : अनियंत्रित डीसीएम ने तीन बच्चों को कुचला, दो की मौत

ताजा समाचार