बहराइच: हाथों में मेंहदी रचाकर छात्राओं ने मतदान के लिए किया जागरूक

बहराइच: हाथों में मेंहदी रचाकर छात्राओं ने मतदान के लिए किया जागरूक

कैसरगंज/बहराइच, अमृत विचार। जनपद बहराइच में जिलाधिकारी के नेतृत्व में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं वही विकासखंड कैसरगंज के प्राथमिक / उ०प्रा० विद्यालयों  के छात्राओं ने लोकसभा चुनाव में लोगो के जागरुकता हेतु अपने हाथों में स्लोगन 'सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है आदि नारों से मेहंदी रचाकर वोटिंग का महत्व को अपने माता -पिता दादा - दादी चाचा- चाची काका- काकी को मतदान के महत्व को समझाने का निर्णय लेते हुए वोट प्रतिशत बढ़ाते हुए लोकतंत्र के महापर्व 20 मई को  मतदाताओं को मतदान करने को लेकर जागरूक कर रहें हैं। पहले मतदान, फिर जलपान के तर्ज पर लोग अपने घरों से निकलने की अपील की है।

 

यह भी पढ़े : लोकसभा चुनाव 2024: राजनाथ सिंह का ऐतिहासिक निकला नामांकन कारवां, शंखों के ध्वनि के बीच पूरा माहौल भगवामय, हजारों के भीड़ से पटी सड़के