काशीवासियों के लिए राहत भरी खबर, कैंसर मरीजों को मिल सकेगी यह खास सुविधा

काशीवासियों के लिए राहत भरी खबर, कैंसर मरीजों को मिल सकेगी यह खास सुविधा

वाराणसी। महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र (एमपीएमएसीसी) एवं होमी भाभा कैंसर अस्पताल (एचबीसीएच) में जल्द ही कैंसर मरीजों को मॉलीक्यूलर टेस्ट की सुविधा मिल सकेगी। यह सुविधा शुरू होने के बाद मरीजों का सैंपल मुंबई नहीं भेजना पड़ेगा, जिससे टेस्ट के परिणाम में लगने वाला समय कम होगा। साथ ही मरीज का इलाज …

वाराणसी। महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र (एमपीएमएसीसी) एवं होमी भाभा कैंसर अस्पताल (एचबीसीएच) में जल्द ही कैंसर मरीजों को मॉलीक्यूलर टेस्ट की सुविधा मिल सकेगी। यह सुविधा शुरू होने के बाद मरीजों का सैंपल मुंबई नहीं भेजना पड़ेगा, जिससे टेस्ट के परिणाम में लगने वाला समय कम होगा। साथ ही मरीज का इलाज भी जल्द शुरू हो सकेगा।

अस्पताल के आंकड़ों के मुताबिक अब तक हर महीने 30 के करीब सैंपल मुंबई भेजे जाते थे जिसमें वक्त भी लगता था और और मरीजों को भी असुविधा होती थी। अब बनारस में इसकी सुविधा हो जाने से मरीजों का इलाज जल्द शुरू हो पाएगा।

आईओसीएल इसके लिए सीएसआर फंड से 1.90 करोड रुपए देगा जिससे हॉस्पिटल में मॉलिक्यूलर पैथोलॉजी लैब स्थापित की जाएगी। यही नहीं इस फंड से बायोकेमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, रेडिएशन और सर्जिकल ऑंकोलॉजी विभाग में भी सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। साथ ही रिसर्च कार्यों में भी मदद मिलेगी।