रामपुर : ‘यूनिवर्सिटी से चोरी का माल बरामद होने पर ट्वीट क्यों नहीं करते आजम और अब्दुल्ला’

रामपुर : ‘यूनिवर्सिटी से चोरी का माल बरामद होने पर ट्वीट क्यों नहीं करते आजम और अब्दुल्ला’

रामपुर, अमृत विचार। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने कहा है कि जौहर यूनिवर्सिटी से चोरी का सामान बरामद होने के बाद आजम और अब्दुल्ला की सिर्फ नाक ही नहीं कटी है, बल्कि दोनों के जिस्म से ईमानदारी का लिबास भी उतर गया है। अब दोनों की जबान क्यों बंद है, …

रामपुर, अमृत विचार। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने कहा है कि जौहर यूनिवर्सिटी से चोरी का सामान बरामद होने के बाद आजम और अब्दुल्ला की सिर्फ नाक ही नहीं कटी है, बल्कि दोनों के जिस्म से ईमानदारी का लिबास भी उतर गया है। अब दोनों की जबान क्यों बंद है, मीडिया के सामने क्यों नहीं आते और अब ट्वीट क्यों नहीं करते। वो अब जनता को मुंह दिखाने के काबिल नहीं बचे हैं यह उन पर अल्लाह का ऐताब है।

  • अब दोनों की नाक ही नहीं कटी, बल्कि जिस्म से ईमानदारी का लिबास भी उतर गया
  • धार्मिक ग्रंथों को जौहर यूनिवर्सिटी की दीवार में चुनवाना अफसोसनाक

मदरसा आलिया से चुराई गई सही बुखारी शरीफ,सही मुस्लिम शरीफ को जौहर यूनिवर्सिटी में दीवार के अंदर चुनवाया हुआ था। यहां सैकड़ों साल पुराना कुरान शरीफ भी मिला। यह ऐसी तौहीन है, जिसकी कोई माफी नहीं है। रामपुर की जामा मस्जिद तामीर कराने वाले नवाब कल्बे अली खान का दीवान भी जमीन पर पड़ा मिला। वो मिर्जा गालिब के शागिर्द थे यह बेहद शर्मनाक हरकत है।

नवेद मियां ने कहा कि बाप–बेटे की इससे ज्यादा नीच हरकत कोई और नहीं हो सकती कि राजकीय ओरियंटल कालेज (मदरसा आलिया) की लाइब्रेरी से चोरी करके लाई गई अलमारियां भी यूनिवर्सिटी में छिपाकर रखी गई थीं। रामपुर के नवाब दुनियाभर से किताबें लेकर आए थे, लेकिन आजम ने किताबें चोरी करके अपनी औकात दिखा दी। उन्होंने कहा कि जो शख्स रामपुर में सफाई के लिए लाई गई मशीन यूनिवर्सिटी में दबवा दे वो मानसिक रूप से दिवालिया हो सकता है।

नवेद मियां ने कहा कि नगरपालिका की चेयरमैन, पूर्व सीओ आले हसन के बेटे और फर्जी कंपनियां बनाकर अरबों रुपए की हेराफेरी करने वालों की भी शीघ्र ही गिरफ्तारी होना चाहिए। ईडी की जांच में जिन लोगों के नाम सामने आए हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई तेज होना चाहिए। कहा कि पुलिस कार्रवाई से जनता में सरकार का इकबाल बुलंद हुआ है और लोगों की आंखों पर पड़ा परदा हटा है। अब लोग जान गए हैं कि आजम, अब्दुल्ला और उनका पूरा परिवार चोर है।

ये भी पढ़ें:- राजू श्रीवास्तव को पाकिस्तान से आए थे धमकी भरे फोन

ताजा समाचार

BCCI की WPL टीमों की संख्या बढ़ाने की फिलहाल कोई योजना नहीं, अरुण धूमल बोले-हमारा ध्यान टूर्नामेंट को मजबूत करने पर  
Cash Scandal: जस्टिस यशवंत वर्मा के मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा ऐलान, FIR दर्ज करने की मांग
Kanpur: रमईपुर-कबरई ग्रीन फील्ड हाईवे के लिए 68 गांवों में भूमि का अधिग्रहण; इन चार जिलों से होकर गुजरेगा समानांतर फोरलेन मार्ग 
कानपुर में जिला जज प्रदीप कुमार व DM जितेंद्र प्रताप सिंह ने जिला कारागार का किया निरीक्षण; जेल अधीक्षक से बातचीत भी की...
मनी प्लांट की कैसे करें सही देखभाल, हराभरा बना रहेगा पेड़ 
DGP, राज्यमंत्री समेत कई राजनैतिक हस्ती शहर में मौजूद...कानपुर में पुलिसकर्मियों को धक्का देकर सजायाफ्ता कैदी कोर्ट से फरार