चंबल का जलस्तर बढ़ने से राजघाट का पुराना पुल डूबा

चंबल का जलस्तर बढ़ने से राजघाट का पुराना पुल डूबा

मुरैना। मध्यप्रदेश और राजस्थान की सीमा को जोड़ने वाला मुरैना स्थित चंबल राजघाट पर बना पुराना पुल आज नदी का जलस्तर बढ़ जाने से पूरी तरह से डूब गया। हालांकि राजघाट पर नया पुल बन जाने के बाद इस पुराने पुल पर आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार पुराने बने पुल के …

मुरैना। मध्यप्रदेश और राजस्थान की सीमा को जोड़ने वाला मुरैना स्थित चंबल राजघाट पर बना पुराना पुल आज नदी का जलस्तर बढ़ जाने से पूरी तरह से डूब गया। हालांकि राजघाट पर नया पुल बन जाने के बाद इस पुराने पुल पर आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार पुराने बने पुल के आधार पर ही यहां 138 मीटर पर खतरे का निशान चिह्नित किया गया था। इस पुराने पुल की ऊंचाई 142 मीटर थी।

राजस्थान कोटा बैराज बांध से लगातार चंबल नदी में पानी छोड़े जाने के बाद आज चंबल खतरे के ही नहीं, बल्कि इस पुराने पुल के ऊपर 142 मीटर को भी पार कर गई है। लगातार तीव्र हो रही चंबल ने कई गांवों को अपनी चपेट में ले लिया है। चंबल राजघाट पर जब नया पुल नहीं बना था, तब नदी का जलस्तर बढ़ने पर पुल पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया जाता था। ऐसे में आगरा-मुंबई राजमार्ग पर लंबी दूरी तक जाम लगा रहता था। नया पुल बन जाने के बाद अब उस स्थिति से लोगों को निजात मिल गई है, क्योंकि नए पुल की ऊंचाई काफी ज्यादा है।य

ये भी पढ़ें- सिसोदिया-केजरीवाल दोनों शराब घोटाले में शामिल: कांग्रेस

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे