राजस्थान में बारिश का दौर जारी, कई शहरों में शुक्रवार को ‘ओरेंज अलर्ट’

राजस्थान में बारिश का दौर जारी, कई शहरों में शुक्रवार को ‘ओरेंज अलर्ट’

जयपुर। राजस्थान में पिछले तीन दिन से बारिश जारी है। इसके साथ ही, राज्य के अधिकतर हिस्सों में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान में पांच से छह डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, जिससे राज्य में सर्दी का प्रकोप बना हुआ है। जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजधानी जयपुर और गंगानगर …

जयपुर। राजस्थान में पिछले तीन दिन से बारिश जारी है। इसके साथ ही, राज्य के अधिकतर हिस्सों में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान में पांच से छह डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, जिससे राज्य में सर्दी का प्रकोप बना हुआ है। जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजधानी जयपुर और गंगानगर में बृहस्पतिवार रात घना कोहरा छाने के साथ ही दृश्यता 200 मीटर से कम दर्ज की गई।

बीकानेर, कोटा, चूरू, हनुमानगढ़ में मध्यम दर्जे का कोहरा दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जयपुर, श्रीगंगानगर, बीकानेर, नागौर, चूरू, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, दौसा तथा भरतपुर के लिए ‘ओरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है। इन जिलों में कई स्थानों पर मेघगर्जना के साथ हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में जैसलमेर में 16 मिलीमीटर, हनुमानगढ़ के सांगरिया में 8.2 मिलीमीटर, कोटा में 7.2 मिलीमीटर, सीकर में सात मिलीमीटर, वनस्थली में पांच मिलीमीटर, अजमेर में 4.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

उन्होंने बताया कि इस दौरान राज्य के अन्य कई स्थानों पर एक मिलीमीटर से चार मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार रात फलौदी में तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस, डबोक (उदयपुर) में 9.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर तथा जैसलमेर में 10-10 डिग्री सेल्सियस, ऐरनपुरा रोड में 10.2 डिग्री सेल्सियस, राजधानी जयपुर में 11.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

इसे भी पढ़ें…

कोविड-19: केंद्र ने दिल्ली, पड़ोसी जिलों से कहा- स्वास्थ्य सुविधाएं करे मजबूत

ताजा समाचार

संभल: रील बनाने के लिए किशोर को प्लास्टिक की बोरी में किया बंद, सड़क किनारे फेंका
Kanpur में करोड़ों की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़: नौकरी का झांसा देकर लोगों को बनाते थे शिकार, 4 गिरफ्तार
Kanpur: लापता अधेड़ का शव पार्क में झूले से लटकता मिला, बेटे ने जताई अनहोनी की आशंका, कहा ये...
Kanpur में करोड़ों की धोखाधड़ी: विदेश जाने का लालच देकर 28 लोगों से की ठगी, तीन आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज
Hamirpur Crime News : महिला ने शराबी पति की हत्या करने के बाद रचा ये ड्रामा... कहानी सुनकर पुलिस भी हो गई हैरान
Bareilly News | दरगाह आला हज़रत के प्रमुख से मिले झारखंड राज्यपाल संतोष गंगवार, दी ईद की मुबारकबाद