संभल: रील बनाने के लिए किशोर को प्लास्टिक की बोरी में किया बंद, सड़क किनारे फेंका

संभल: रील बनाने के लिए किशोर को प्लास्टिक की बोरी में किया बंद, सड़क किनारे फेंका

संभल, अमृत विचार: रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का नशा युवा पीढ़ी के सिर पर खूब चढ़ रहा है। संभल में सोमवार को एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें कुछ किशोरों ने रील बनाने के लिए अपने साथी किशोर की जान को ही खतरे में डाल दिया।

किशोरों ने साथी किशोर को न सिर्फ एक प्लास्टिक की बोरी में बंद कर सड़क किनारे फेंक दिया बल्कि उसकी जान की परवाह किए बिना रील बनाने में जुट गए। जब बोरी में बंद किशोर छटपटाया तो लोगों की नजर पड़ी। तभी किशोर वहां पहुंचे और बोरी खोलकर साथी किशोर को बाहर निकाला। 

मामला सदर कोतवाली क्षेत्र में बहजोई मार्ग पर जनता पेट्रोल पंप के सामने का है। सोमवार को कुछ किशोर यहां पहुंचे और रील बनाने के लिए साथी किशोर को प्लास्टिक की बोरी में बंद किया और ऊपर से उसका मुंह भी बांध दिया।

बोरी को सड़क किनारे फेंककर किशोर कुछ दूरी पर खड़े हो गए और मोबाइल से रील बनाने में जुट गए। खास बात यह है कि सड़क पर वाहन भी फर्राटा भर रहे थे लेकिन किशोरों को इस बात की कतई समझ नहीं थी।

इस बीच बोरी में बंद किशोर छटपटाने लगा तो बोरी हिलने लगी। आसपास के लोगों ने बोरी को अचानक हिलते हुए देखा तो कुछ समझ नहीं पाए। हालांकि रील बनाने में जुटे किशोर भी हरकत में आ गए। आनन फानन में मौके पर पहुंचकर उस बोरी को खोला तो उसमें से किशोर को बाहर निकला।

पूरे घटनाक्रम को लेकर लोगों कहना है कि रील बनाने का नशा इस हद तक नहीं होना चाहिए कि किसी की जान भी खतरे में डाल दी जाए।

ताजा समाचार

लखनऊ : ब्यूटीशियन की मौत के बाद गैर इरादतन हत्या में तीनों आरोपी गए जेल
आत्मघाती कदम : मदरसा में नौवीं की छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान
MI vs CSK IPL : रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने दमदार पारी खेल चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराया
प्रयागराज : निविदा की शर्तों को आम जनता के हितों के दृष्टिकोण से निर्धारित किया जाना आवश्यक
स्पा सेंटर में पकड़ी गईं छह थाई युवतियां : लुलु मॉल के पीछे चल रहे सेंटर में बिना वर्क वीजा काम कर रही थीं विदेशी युवतियां
दबंगों का दुस्साहस : रुपये के विवाद में घर में घुसकर युवती का सिर फोड़ा, बचाने आए भाई-भाभी को भी पीटा