बरेली: कुतुबखाना में कॉस्मेटिक दुकानों पर छापा, लाखों का डुप्लीकेट माल बरामद
बरेली, अमृत विचार। जनपद बरेली के कुतुबखाना में बिक रहे नकली कॉस्मेटिक के सामान को शुक्रवार को बरामद किया गया। हिंदुस्तान लीवर कंपनी की अधिकारी ने कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की कार्रवाई की। बरामद सामान को कोतवाली में लाया गया है। यहां व्यापारी पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि कई दिनों …
बरेली, अमृत विचार। जनपद बरेली के कुतुबखाना में बिक रहे नकली कॉस्मेटिक के सामान को शुक्रवार को बरामद किया गया। हिंदुस्तान लीवर कंपनी की अधिकारी ने कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की कार्रवाई की। बरामद सामान को कोतवाली में लाया गया है। यहां व्यापारी पहुंच गए हैं।
बताया जा रहा है कि कई दिनों से कोतवाली अंतर्गत कुतुबखाना चौराहे के पास गली में कॉस्मेटिक के कई डुप्लीकेट सामान बिक रहे थे। इसकी शिकायत कंपनी में व्यापारियों ने ही की थी। शुक्रवार को कंपनी की अधिकारी नयनतारा ने कोतवाली पुलिस के साथ जाकर दुकानों पर छापा मारा।
इस कार्रवाई के बाद बाजार में कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं। अधिकारियों ने यहां 3 दुकानों से लाखों रुपए का डुप्लीकेट माल बरामद किया, जिसे जब्त कर कोतवाली लाया गया।
नयनतारा ने बताया कि वे कुछ भी बयान देने को अधिकृत नहीं हैं। कोतवाली प्रभारी ही बयान देंगे। अभी बरामद सामान की लिस्ट बनाई जा रही है। इसके बाद ही कुछ बताया जा सकता है।
ये भी पढ़ें : बरेली: संविदा कर्मचारियों का मुख्य अभियंता कार्यालय पर दूसरे दिन भी धरना जारी