राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- ‘राजा मित्रों की कमाई में व्यस्त, प्रजा महंगाई से त्रस्त’
नई दिल्ली। रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ ‘मंहगाई पर हल्ला बोल’ रैली आयोजित की है। इस बीच राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साध है। उन्होंने कहा कि राजा मित्रों की कमाई में व्यस्त प्रजा महंगाई से त्रस्त आज, लोगों को ज़रूरत का सामान खरीदने से …
नई दिल्ली। रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ ‘मंहगाई पर हल्ला बोल’ रैली आयोजित की है। इस बीच राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साध है। उन्होंने कहा कि राजा मित्रों की कमाई में व्यस्त प्रजा महंगाई से त्रस्त आज, लोगों को ज़रूरत का सामान खरीदने से पहले भी दस बार सोचना पड़ रहा है।
India is raising its voice against the uncontrolled price rise in the country today, at Ramlila Maidan in Delhi Come join the #महंगाई_पर_हल्ला_बोल_रैली https://t.co/lVh32mZuHL
— Congress (@INCIndia) September 4, 2022
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि राजा मित्रों की कमाई में व्यस्त प्रजा महंगाई से त्रस्त आज, लोगों को ज़रूरत का सामान खरीदने से पहले भी दस बार सोचना पड़ रहा है। इन तकलीफों के लिए सिर्फ प्रधानमंत्री ज़िम्मेदार हैं। हम महंगाई के खिलाफ आवाज़ें जोड़ते जाएंगे, राजा को सुनना ही पड़ेगा।
राजा मित्रों की कमाई में व्यस्त
प्रजा महंगाई से त्रस्तआज, लोगों को ज़रूरत का सामान खरीदने से पहले भी दस बार सोचना पड़ रहा है। इन तकलीफों के लिए सिर्फ प्रधानमंत्री ज़िम्मेदार हैं।
हम महंगाई के खिलाफ आवाज़ें जोड़ते जाएंगे, राजा को सुनना ही पड़ेगा।#महंगाई_पर_हल्ला_बोल_रैली
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 4, 2022
इसी के साथ सोशल मीडिया पर कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता विरोध प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। इसी वीडियो को कांग्रेस ने शेयर करते हुए लिखा कि महंगाई के खिलाफ उठी करोड़ों आवाजें अब ‘आंधी’ बन चुकी हैं। एक ऐसी आंधी जो इस अन्यायी और निर्दयी सरकार की सत्ता उखाड़ फेंकेगी।
महंगाई, बेरोजगारी और जीएसटी के मसले पर कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो रही है। रामलीला मैदान में आयोजित की गई रैली में देश के अलग अलग हिस्सों से कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं। कांग्रेस की इस रैली को देखते हुए रामलीला मैदान के आसपास सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए गए हैं।
ये भी पढ़ें- शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल अस्पताल में भर्ती, जानें वजह