रायबरेली: बीस घंटे बाद मिला गंगा में डूबे युवक का शव

रायबरेली। गंगा नदी में शनिवार को डूबे युवक का शव रविवार को बीस घंटे बाद निकाला गया है। जबकि उसके साथ डूबे दो अन्य युवकों को शनिवार को ही जिंदा बचा लिया गया था। शनिवार को जिले के गेगासों गंगा घाट पर स्नान करने गए तीन युवक नदी ने डूब गए थे। जिसमे लालगंज थाना …
रायबरेली। गंगा नदी में शनिवार को डूबे युवक का शव रविवार को बीस घंटे बाद निकाला गया है। जबकि उसके साथ डूबे दो अन्य युवकों को शनिवार को ही जिंदा बचा लिया गया था।
शनिवार को जिले के गेगासों गंगा घाट पर स्नान करने गए तीन युवक नदी ने डूब गए थे। जिसमे लालगंज थाना क्षेत्र के अम्बारा पश्चिम निवासी ऋतुराज और अर्पित तथा यहां अपने ननिहाल बरेली से आया युवक अमर सिंह शामिल था।
घटना के बाद गोताखोरों ने ऋतुराज और अर्पित को जिंदा बचा लिया था किंतु अमर सिंह का कोई पता नहीं चल पाया था। नदी में जाल और गोताखोरों के द्वारा उसकी तलाश जारी थी। रविवार की सुबह बीस घंटे की तलाश के बाद उसका शव नदी से निकाला गया है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है।
पढ़ें-रायबरेली: तकनीकी खराबी के कारण बंद हुई NTPC ऊंचाहार की सबसे बड़ी यूनिट, घटा बिजली उत्पादन