रायबरेली: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, भीषण सर्दी के साथ घना कोहरा होने की संभावना

रायबरेली: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, भीषण सर्दी के साथ घना कोहरा होने की संभावना

रायबरेली। उत्तर की हवा का पूरा दबाव मैदानी भागों पर बन रहा है। इससे मैदानी भागों में उत्तराखंड से आने वाली बर्फीली हवा से कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ भी बन रहा है जिससे भीषण सर्दी पड़ रही है।  25 दिसंबर के बाद कोहरा के साथ भीषण ठंडी पड़ने की संभावना …

रायबरेली। उत्तर की हवा का पूरा दबाव मैदानी भागों पर बन रहा है। इससे मैदानी भागों में उत्तराखंड से आने वाली बर्फीली हवा से कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ भी बन रहा है जिससे भीषण सर्दी पड़ रही है।  25 दिसंबर के बाद कोहरा के साथ भीषण ठंडी पड़ने की संभावना जताई जा रही है। शुक्रवार को जिले में कोहरा पड़ने के साथ गलन रही।

बताते हैं कि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश से आने वाली बर्फीली हवा धीरे-धीरे मैदानी भागों में आने लगी है। इस कारण सुबह कोहरा पड़ रहा है और रात में तापमान नीचे गिर रहा है। अधिकतम तापमान 18 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 5 डिग्री रहा।

मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि उत्तर की हवा से सर्दी तेज होगी। इसका दबाव बन गया है। कुछ दिनों में घना कोहरा होना शुरू हो जाएगा। इससे रात का तापमान नीचे गिरने लगेगा।

कोहरा से गेहूं को फायदा

कोहरा जितना पड़ेगा गेहूं की फसल बेहतर होगी। पिछले साल कम कोहरा  पड़ा था जिस कारण गेहूं का दाना पतला था। हालांकि इस बार कोहरा समय से पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि यदि चिल्ला जाड़ा के 25 दिन कोहरा पड़ जाए तो फसल बहुत बेहतर होगी। जिला कृषि अधिकारी रविचंद्र प्रकाश का कहना है कि अभी कोहरा जिस तरह से पड़ रहा है उससे फसल को लाभ है।

रायबरेली: नहर की पटरी कटने से सैकड़ों बीघा फसल पानी में डूबी, किसानों में दिखा आक्रोश

डलमऊ पंप कैनाल से निकलने वाले रामगंज रजबहा की बाईं पटरी अचानक कट गई। इस कारण किसानों की सैकड़ों बीघा गेहूं, सरसों की फसल जलमग्न हो गई। सूचना के बावजूद भी नहर विभाग के अधिकारियों के मौके पर ना पहुंचने पर किसानों में आक्रोश व्याप्त है।

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- रायबरेली: नहर की पटरी कटने से सैकड़ों बीघा फसल पानी में डूबी, किसानों में दिखा आक्रोश

 

ताजा समाचार

कानपुर में मधुमक्खियों के झुंड ने उद्योगपति को दौड़ाया, गिरकर हुए बेहोश...काटकर मार डाला, अमेरिका से बेटी के आने के बाद होगा अंतिम-संस्कार  
अमेठी: मामूली कहासुनी के दौरान चली गोली, एक युवक गंभीर रूप से घायल...ट्रामा सेंटर रेफर
संभल : जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली के बेटे व परिजनों को पुलिस ने किया पाबंद
पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 21 श्रमिकों की मौत, PM ने जताया दुख, राहुल बोले- हादसे की तुरंत जांच होनी चाहिए
संभल : कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, कहा-सांसद बर्क का मकान निर्माण एक से डेढ़ साल पुराना
इस राज्य के शहरों में ई-बाइक टैक्सी सेवा को मंजूरी, MMR में 10,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद