रायबरेली: नहर की पटरी कटने से सैकड़ों बीघा फसल पानी में डूबी, किसानों में दिखा आक्रोश

रायबरेली: नहर की पटरी कटने से सैकड़ों बीघा फसल पानी में डूबी, किसानों में दिखा आक्रोश

रायबरेली। डलमऊ पंप कैनाल से निकलने वाले रामगंज रजबहा की बाईं पटरी अचानक कट गई। इस कारण किसानों की सैकड़ों बीघा गेहूं, सरसों की फसल जलमग्न हो गई। सूचना के बावजूद भी नहर विभाग के अधिकारियों के मौके पर ना पहुंचने पर किसानों में आक्रोश व्याप्त है। मनीपुर भटेहरी गांव के किसान रामखेलावन यादव, लल्ला …

रायबरेली। डलमऊ पंप कैनाल से निकलने वाले रामगंज रजबहा की बाईं पटरी अचानक कट गई। इस कारण किसानों की सैकड़ों बीघा गेहूं, सरसों की फसल जलमग्न हो गई। सूचना के बावजूद भी नहर विभाग के अधिकारियों के मौके पर ना पहुंचने पर किसानों में आक्रोश व्याप्त है।

मनीपुर भटेहरी गांव के किसान रामखेलावन यादव, लल्ला मौर्य, लल्लू यादव, उदयराज, राधेश्याम, सूरजबली आदि ने बताया कि बुधवार की रात रामगंज रजबहा गंग नहर की बाईं पटरी कट गई। जिसके चलते शहर के पानी से  उनके खेत लबालब भर गये और खेतों में बोई गई सरसों, गेहूं की फसलें नष्ट हो गई। किसानों ने यह भी बताया कि नहर विभाग के अधिकारियों द्वारा माइनर की सफाई के नाम पर महज खानापूर्ति की गई थी और नहर में पानी छोड़े जाने के बाद से सिंचाई विभाग का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नर की पटरियों को देखने तक नहीं आया।

पढ़ें- श्रीलंका के प्रधानमंत्री राजपक्षे ने भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में की पूजा-अर्चना

इससे पहले सोमवार को इसी नहर की पटरी कटी हुई थी। दिन होने की वजह से पटरी कटने की जानकारी किसानों हो गई थी। जिसके चलते गांव के लोगों ने परिश्रम कर उसे बांध दिया था। जिसके चलते फसलों का नुकसान होने से बच गया था। लेकिन इस बार तो गाड़ी कमाई से उगाई गई पचासों बीघे फसल जलमग्न हो गई।

सूचना विभाग के आला अधिकारियों को दी गई लेकिन कोई भी जिम्मेदार झांकने तक नहीं आया। जिसको लेकर ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है। नहर विभाग के अवर अभियंता आरबी पांडेय ने बताया कि इस बाबत मुझे कोई जानकारी नहीं है। जांच कराकर अबिलंब पटरी की भराई कराई जाएगी।

ताजा समाचार

Kanpur News: सेंट्रल स्टेशन की बदहाली की कहानी, भीषण गर्मी में यात्रियों को न पंखा और न पानी
बिना अनुमति के जैकी श्रॉफ के नाम, तस्वीर और आवाज का इस्तेमाल करना पड़ेगा महंगा, दिल्ली HC ने लगाई रोक
समर वैकेशन का बना रहे हैं प्लान, अपने बैकपैक में इन चीजों को रखना न भूलें
खटीमा: सेवानिवृत्त फौजी के मकान से लाखों की नकदी और जेवरात चोरी
बाराबंकी: डीएम-सीडीओ की पहल लाई रंग, तीन माह में बढ़े 25,964 वोटर, अब जिले में हुए कुल इतने मतदाता
Kanpur: गंगा में गिर रहे अनटैप्ड सीवेज नाले, बायोरेमिडिएशन न होने से नदी के जल को कर रहे दूषित, इन घाटों पर हो रही लापरवाही