रायबरेली: स्कूल बस में घुसा विशाल अजगर, मचा हड़कंप

अमृत विचार, रायबरेली। शहर के रेयान इंटरनेशनल स्कूल की बस में एक अजगर घुस गया, जिससे स्कूल के बस चालकों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों के निर्देश पर वन विभाग के कर्मचारियों के अजगर के पकड़ा है। रविवार को अवकाश होने के कारण स्कूल की सभी बड़े खड़ी थी। स्कूल की एक …
अमृत विचार, रायबरेली। शहर के रेयान इंटरनेशनल स्कूल की बस में एक अजगर घुस गया, जिससे स्कूल के बस चालकों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों के निर्देश पर वन विभाग के कर्मचारियों के अजगर के पकड़ा है। रविवार को अवकाश होने के कारण स्कूल की सभी बड़े खड़ी थी। स्कूल की एक बस पास के एक गांव के पास खड़ी थी।
सुबह से बसों की सफाई और मरम्मत का काम चल रहा था। इस बीच गांव के पास खड़ी एक बस में ग्रामीणों ने विशाल अजगर को चढ़ते हुए देखा। अजगर बस में घुसकर सीट के नीचे बैठ गया। उसके बाद वहां भगदड़ मच गई। मामले की सूचना स्कूल के प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई। स्कूल प्रबंधन ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी।
उसके बाद नगर मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा, सीओ सिटी बंदना सिंह मौके पर पहुंची, उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर विभाग से टीम को बुलवाया। उसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बादअजगर को बस से पकड़ा है। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि इस अजगर की को किसी सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा।
यह भी पढ़ें:-शाहजहांपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में चांदनी के पेड़ से लटकती मिली युवक की लाश, मचा हड़कंप