कासगंज: मेले को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, डीएम-एसपी ने पहुंचकर लिया जायजा

कासगंज, अमृत विचार: चैत्र नवरात्र में मां चामुंडा वाली के मंदिर में नौ दिनों तक मेले का आयोजन होता है। मेले को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंदिर का निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात रहने के निर्देश दिए। साथ ही श्रद्धालुओं के साथ होने वाली लूटपाट और छींटाकशी को लेकर सादी वर्दी में महिला और पुरुष कर्मियों को तैनात रहने के निर्देश दिए हैं।
जिले का प्रमुख मंदिर चामुंडा महारानी तरौरा वाली का है। चैत्र नवरात्रों में मंदिर में नौ दिनों तक विशाल मेले का आयोजन होता है। मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारी भी सजग हैं। अस्थायी चौकी भी बनाई गई है। इस सबके बावजूद जिलाधिकारी मेधा रूपम और एसपी अंकिता शर्मा ने शुक्रवार की दोपहर को चामुंडा मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था परखने के लिए पहुंचीं। डीएम, एसपी ने चामुंडा मंदिर के बाहर बनाई गई अस्थायी पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों को ड्यूटी रजिस्टर से मिलान किया।
मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगे पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि वे ड्यूटी के दौरान आराम न फरमाएं। कोई भी पुलिसकर्मी मोबाइल चलाता हुआ न मिले। अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाए। जिलाधिकारी मेधा रूपम ने मंदिर के पुजारी अनेक पाल से कहा कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को लाइन में लगकर ही दर्शन कराए जाएं। मंदिर परिसर में स्वच्छता व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए। मंदिर में भीड़ को लेकर एसपी अंकिता शर्मा ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है। अस्थायी चौकी के अलावा सादी वर्दी में महिला और पुरुष कर्मियों की भी तैनाती है। वे लगातार मेले में नजर बनाए हुए हैं।
यह भी पढ़ें- Bareilly: घर से पुलिसकर्मियों ने युवक को किया अगवा, फिर मांगे दो लाख...चौकी प्रभारी समेत तीन सस्पेंड