पैगंबर विवाद : नूपुर शर्मा को मिला नीदरलैंड के सांसद का समर्थन, बोले- BJP से सस्पेंड नेता ने कुछ भी गलत नहीं कहा

पैगंबर विवाद : नूपुर शर्मा को मिला नीदरलैंड के सांसद का समर्थन, बोले- BJP से सस्पेंड नेता ने कुछ भी गलत नहीं कहा

एम्सटर्डम। बीजेपी की निलंबित नेता नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए विवादित बयान को लेकर भारत के साथ साथ अरब देशों में विवाद बढ़ा हुआ है और खाड़ी समेत मुस्लिम बहुल देशों ने भी आपत्ति जताई है। लेकिन, इन सबके बीच नीदरलैंड के सांसद गिर्ट विल्‍डर्स (Geert Wilders) ने खुलकर उनका समर्थन किया …

एम्सटर्डम। बीजेपी की निलंबित नेता नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए विवादित बयान को लेकर भारत के साथ साथ अरब देशों में विवाद बढ़ा हुआ है और खाड़ी समेत मुस्लिम बहुल देशों ने भी आपत्ति जताई है। लेकिन, इन सबके बीच नीदरलैंड के सांसद गिर्ट विल्‍डर्स (Geert Wilders) ने खुलकर उनका समर्थन किया है। गिर्ट विल्‍डर्स ने कहा कि यह बहुत हास्‍यास्‍पद है कि अरब और इस्‍लामिक देश भारतीय नेता नूपुर शर्मा के पैगंबर के बारे में सच बताने पर भड़के हुए हैं। उन्‍होंने सवाल किया कि भारत क्‍यों माफी मांगे? उन्‍होंने भारतीयों को सलाह दी कि वे नूपुर शर्मा शर्मा का बचाव करें।

नीदरलैंड के सांसद गिर्ट विल्‍डर्स ने ट्वीट करके कहा कि ‘तुष्‍टीकरण कभी काम नहीं करता है। यह चीजों और ज्‍यादा खराब कर देता है। इसलिए भारत के मेरे मित्रों आप मुस्लिम देशों की धमकी में नहीं आएं। आजादी के लिए खड़े हों और अपनी नेता नूपुर शर्मा के बचाव में गर्व महसूस करें और दृढ़ रहें जिन्‍होंने पैगंबर के बारे में सच बोला था।’ इस ट्वीट के बाद गिर्ट विल्‍डर्स को मौत की धमकियां दी जाने लगीं। इस पर उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान से लेकर तुर्की तक से मुझे धमकियां दी जा रही हैं लेकिन इस धमकी से कुछ भी हासिल नहीं होगा। मैं सच बोलने से नहीं रुकूंगा।

आपको बता दें कि कतर, कुवैत, पाकिस्‍तान इंडोनेशिया समेत 10 से ज्‍यादा मुस्लिम देशों ने पैगंबर पर की गई टिप्‍पणी की आलोचना की थी। सऊदी अरब ने भी नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी की निंदा की है। सऊदी अरब की संवाद समिति एसपीए के मुताबिक विदेश मंत्रालय ने नूपुर शर्मा की टिप्पणी की आलोचना और सार्वजनिक निंदा करते हुए कहा,’विदेश मंत्रालय भाजपा की पूर्व प्रवक्ता की पैगंबर मोहम्मद का निरादर करने वाली टिप्पणी की आलोचना और सार्वजनिक निंदा करता है। सऊदी अरब साथ ही इस्लाम धर्म के प्रतीकों और तमाम धार्मिक हस्तियों के प्रति पूर्वग्रह को अस्वीकार करने की बात दोहराता है।’

ये भी पढ़ें : अफगानिस्तान पर अमेरिका बोला- तालिबान शासन के साथ संबंध को लेकर भारत के अपने हित