शाहजहांपुर में प्रधानमंत्री: नरेंद्र मोदी बोले- पहले लोग कहते थे दीया बरे तो घर लौट आओ, क्योंकि सूरज डूबता था तो कट्टा लहराने वाले सड़कों पर घूमते थे

शाहजहांपुर में प्रधानमंत्री: नरेंद्र मोदी बोले- पहले लोग कहते थे दीया बरे तो घर लौट आओ, क्योंकि सूरज डूबता था तो कट्टा लहराने वाले सड़कों पर घूमते थे

शाहजहांपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में आस-पास के जिलों से हजारों लोगों भीड़ शामिल हुई। लोगों ने बताया कि उन्हें जनप्रतिनिधियों ने रोडवेज बस की माध्यम से यहां पर पहुंचाया है। कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री का हेलिकॉप्टर दोपहर करीब 1 …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में आस-पास के जिलों से हजारों लोगों भीड़ शामिल हुई। लोगों ने बताया कि उन्हें जनप्रतिनिधियों ने रोडवेज बस की माध्यम से यहां पर पहुंचाया है। कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री का हेलिकॉप्टर दोपहर करीब 1 बजकर 16 मिनट पर लैंड हुआ। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर हमला बोला।

मगर हैरत की बात यह थी कि इस बार उन्होंने किसी भी विपक्षी पार्टी को नाम से संबोधित नहीं किया। प्रधानमंत्री ने इस बार भी लोगों से योगी सरकार लाने की अपील की। साथ ही उनकी सरकार में हुए कार्यों को भी उन्होंने लोगों को गिनवाया। प्रधानमंत्री शाहजहांपुर में करीब डेढ़ घंटा तक रुके थे। दोपहर 2:50 बजे उनका हेलिकॉप्टर वापस बरेली के लिए रवाना हो गया।

इतना ही नहीं उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि पहले की काननू व्यवस्था थी कि लोग अपने घरों पर कहते थे कि दीया बरे तो घर लौट आओ, क्योंकि सूरज डूबता था तो कट्टा लहराने वाले सड़कों पर घूमने लगते थे। मगर आज वो कट्टा लहराने वाले गायब हो चुके है।

अवधि में नमस्कार कर लोगों को मोह लिया
प्रधानमंत्री ने स्टेज पर आते ही सबसे पहले अविध भाषा का प्रयोग किया। भारत माता की जय का नारा लगाने के बाद उन्होंने कहा कि बाबा विश्वनाथ और भगवान के चरण मैं हमारो प्रणाम… उन्होंने आगे भी उसी भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि काकोरी से क्रांति की अलख जगाऊन बारिन को हम हाथ जोड़ के नमन करतीई, उनके पाएं छुएत है। मोदी की इस भाषा के बाद लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाना शुरू कर दिया। जिसके बाद प्रधानमंत्री ने कुछ देर तक अवधि भाषा का प्रयोग कर लोगों को अपनी ओर रिछाया।

फॉर्मूले के साथ योगी को यूपी के लिए बताया उपयोगी
प्रधानमंत्री ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए कहा कि यूपी के लिए सिर्फ योगी ही उपयोगी है। क्योंकि जब यूपी और योगी मिलते है तो बनता है उपयोगी। इसके बाद उन्होंने लोगों को यूपी प्लस योगी की स्पेलिंग भी पढ़कर बताई कहा कि UP+YOGI यानि UPYOGI प्रधानमंत्री के इस भाषण के बाद लोगों का आकर्षण और अधिक बढ़ गया। प्रधानमंत्री का भाषण सुनने के बाद लोगों ने जमकर जय श्री राम के नारे लगाए।

विपक्ष पर कसा तंज, बोले- पांच साल पहले के दिन याद है न
प्रधानमंत्री नरेंद्र विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि आप लोगों को पांच साल पहले के दिन तो याद है न। लोगों के घरों में अंधेरा होता था। देखे से बिजली नहीं मिलत थी। लोगों के पास गैस सिलेंडर नहीं था। महिलाएं चूल्हे में खाना बनाने के लिए मजबूर थी। उन्होंने आगे कहा कि उनकी सरकार ने 80 लाख लोगों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई। महिलाओं को उज्जवला योजना से जोड़कर चूल्हे से रोटी बनाना बंद कराया।

जब पक्के मकान होते हैं तो सीना चौड़ा होता है
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि उनकी सरकार ने 30 लाख से ज्यादा लोगों को पक्के मकान उपलब्ध कराएं है। जिसमें से करीब 50 हजार से अधिक मकान केवल शाहजहांपुर जिले में ही लोगों को आवंटित किए गए है। उन्होंने आगे कहा कि जिन भी लोगों को अभी मकान नहीं मिल पाए है। उनके लिए यूपी और केंद्र दोनों सरकारें मिलकर तैयारी कर रही है। मकानों के लिए 2 लाख करोड़ का वजट भी जारी किया गया है। नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनका मकसद है हर गरीब का मकान हो।

प्रधानमंत्री के पहुंचने से पहले मची भगदड़, फेंकी गई कुर्सियां
प्रधानमंत्री के पहुंचने पहले कार्यक्रम स्थल में एक दो बार नहीं, बल्कि कई बार भगदड़ मची। लोग आगे की कुर्सियां पाने के लिए एक दूसरे को धक्का देकर बैरिकेटिंग चढ़कर आने लगे। हालात यह हो गए कि पुलिस को भीड़ संभाल नहीं मिल रही। लोग कुर्सियां तक फेंकने लगे। जिसकी वजह से कुछ कुर्सियां टूट भी गई। कार्यक्रम में ऐसी भगदड़ कोई एक बार नहीं मची। कई बार इस तरह की भगदड मची। एक बार को हालात यह हो गए कि भीड़ पुलिस से भी काबू में नहीं आई।

कुछ लोगों को यही नहीं मालूम की वह क्यों आए
रैली में पहुंचे तमाम लोगों को तो यही नहीं मालूम था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पर क्यों आए है। न ही उन्हें वहां खुद के पहुंचने का कारण पता था। पूछने पर कहा कि वो तो केवल मोदी को देखने के लिए आए है। मगर उन्हें यह नहीं पता कि वहां पर मोदी क्यों आए है। कई लोगों तो हास्यादपद जबाव भी दिए। तो कुछ बोले- कि वो अपनी जनता को देखने आए है। कि कितनी जतना उनके साथ है।

एक्सप्रेस-वे एक नजर में
गंगा एक्सप्रेस वे 594 किलोमीटर लंबा और छह लेन का होगा जिसे 36,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित किया जाएगा। यह एक्सप्रेस वे प्रदेश के 12 जिलों से होकर गुजर रहा है। जिसमें मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदाई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ और प्रयागराज शामिल है। प्रधानमंत्री ने बताया कि एक्सप्रेस वे बनने के बाद, यह राज्य के पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्रों को जोड़ने वाला उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे बन जाएगा। जिसका शिलान्यास आज यानि 18 दिसंबर, शनिवार को शाहजहांपुर में किया गया।

यह भी पढ़े-

रोहिणी अदालत विस्फोट मामला: डीआरडीओ वैज्ञानिक गिरफ्तार, पड़ोसी को मारने की थी योजना