मुख्यमंत्री पुरस्कार योजना: चयन की लाइन में है महोली और तहसीनपुर 

मुख्यमंत्री पुरस्कार योजना: चयन की लाइन में है महोली और तहसीनपुर 

सोहावल/अयोध्या, अमृत विचार। मुख्यमंत्री पुरस्कार योजना में आने के लिए चयनित गांवों के बीच जबरदस्त होड़ चल रही है। अंतिम दौर में महोली और तहसीनपुर दोनों ग्राम पंचायतें लाइन में आ चुकी हैं। इस योजना में जो ग्राम पंचायत चुनी जाएगी वहां विकास योजनाओं की झड़ी लग जाएगी। इसे देखते हुए ही ग्राम प्रधानों में हलचल है। शासन से निर्धारित मापदंडों पर खरा उतर कर अंक जुटाने का प्रयास चल रहा है।

56 ग्राम पंचायतों वाले विकास खंड में योजना अंतर्गत महोली, तहसीनपुर, सोखावा, मुस्तफाबाद सहित पांच पंचायतों का नाम प्रस्तावित किया गया है। इनमें वह पंचायतें शामिल की गई है जो शासन के निर्धारित कुछ मापदंडों को पूरा करती है। इनमें पंचायत भवन, स्वास्थ उपकेंद्र, अपशिष्ठ प्रबंधन, खेलकूद का मैदान, आदर्श तालाब, आधार भूत ढांचे के तहत जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर, मनरेगा कार्य, प्रशानिक सेवाओं के साथ बढ़िया आडिट रिपोर्ट और अन्य कुछ विकास योजनाओं से जुड़ी मानक बिंदुओं पर पंचायतों को अंक मिलने हैं। जो पंचायत सबसे ज्यादा अंक हासिल करेगी उसे मुख्यमंत्री पुरस्कार योजना में शामिल किया जाएगा। 

इस वर्ष की योजना में यहां से पांच गांव पंचायतें प्रस्तावित है। सभी का आंकलन अभी चल रहा है। जागरूक पंचायतें और इनके प्रधानों के काम काज की समीक्षा की जा रही है। मापदंडों पर सर्वाधिक अंक जुटाने वाली पंचायत ही योजना से जुड़ेगी-अनिरुद्ध प्रसाद वर्मा, सहायक विकास अधिकारी सोहावल

ये भी पढ़ें- अयोध्या: एक माह से पानी का संकट झेल रही है 7 हजार की आबादी, जानें वजह