प्रयागराज: ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष ने हाई कोर्ट में दायर की केवियट अर्जी

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर मामले की पोषणीयता को लेकर जिला जज के फैसले को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में मुस्लिम पक्षकारों की ओर से चुनौती दिये जाने पर हिंदू पक्षकारों ने ‘केवियट अर्जी’ दाखिल कर उनका पक्ष भी सुने जाने का अनुरोध किया है। गौरतलब है कि वाराणसी केे जिला जज अजय …

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर मामले की पोषणीयता को लेकर जिला जज के फैसले को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में मुस्लिम पक्षकारों की ओर से चुनौती दिये जाने पर हिंदू पक्षकारों ने ‘केवियट अर्जी’ दाखिल कर उनका पक्ष भी सुने जाने का अनुरोध किया है।

गौरतलब है कि वाराणसी केे जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश ने 12 सितंबर को अपने फैसले में ज्ञानवापी मामले की पोषणीयता को चुनौती देने वाली अर्जी खारिज कर इस वाद को सुनवाई के योग्य बताया था। मुस्लिम पक्ष ने जिला जज के फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती देने की बात कही है।

हिंदू पक्ष के वकील प्रभाष पांडे और विष्णु शंकर जैन ने वादी रेखा पाठक की ओर से उच्च न्यायालय में बुधवार को केवियट अर्जी दाखिल की है। इस आवेदन में अदालत से अनुरोध किया गया है कि अगर मुस्लिम पक्ष जिला जज के फैसले को उच्च न्यायालय में चुनाैती दे तो आवेदक को भी उनका पक्ष रखने का अवसर दिया जाये।

यह भी पढ़ें:-वाराणसी: ज्ञानवापी परिसर में मजार पर चादर चढ़ाने की दायर याचिका पर आज हुई सुनवाई

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे