साउथ सुपर स्टार Vijay Sethupathi की फिल्म ‘Michael’ का पोस्टर रिलीज

साउथ सुपर स्टार Vijay Sethupathi की फिल्म ‘Michael’ का पोस्टर रिलीज

मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेता विजय सेतुपति और संदीप किशन की फिल्म ‘माइकल’ का पोस्टर शनिवार को रिलीज कर दिया गया। विजय सेतुपति ने संदीप किशन के जन्मदिन के मौके पर इस फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया। उन्होंने कहा,’मेरे सबसे प्यारे निर्देशक रंजीत जयकोडी की फिल्म का फर्स्ट लुक जारी करते हुए खुशी हो …

मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेता विजय सेतुपति और संदीप किशन की फिल्म ‘माइकल’ का पोस्टर शनिवार को रिलीज कर दिया गया।

विजय सेतुपति ने संदीप किशन के जन्मदिन के मौके पर इस फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया।

उन्होंने कहा,’मेरे सबसे प्यारे निर्देशक रंजीत जयकोडी की फिल्म का फर्स्ट लुक जारी करते हुए खुशी हो रही है। जन्मदिन की शुभकामनाएं संदीप किशन।’

फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ‘माइकल’ के पोस्टर को शेयर करते हुए ट्वीटर पर लिखा,’विजय सेतुपति और सुंदीप किशन की फिल्म माइकल का फर्स्ट लुक जारी हो गया है।

फिल्म में विजय सेतुपति और संदीप किशन दिखेंगे। इसका फर्स्ट लुक पोस्टर आ गया है।

रंजीत जयकोडी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विजय सेतुपति और संदीप किशन मुख्य भूमिका में हैं।

पढ़ें-‘KGF चैप्टर-2’ ने Hindi version में किया पार 400 करोड़ का आंकड़ा

ताजा समाचार