पीएम मोदी ने किया पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर बने ‘अटल ब्रिज’ का उद्घाटन

पीएम मोदी ने किया पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर बने ‘अटल ब्रिज’ का उद्घाटन

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (27 अगस्त) को गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती नदी पर अटल ब्रिज का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजित खादी उत्सव कार्यक्रम में एक सभा को संबोधित किया। इसी जगह से प्रधानमंत्री ने फुट ओवर ब्रिज को लॉन्च किया। वहीं, उद्घाटन से एक दिन पहले पीएम …

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (27 अगस्त) को गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती नदी पर अटल ब्रिज का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजित खादी उत्सव कार्यक्रम में एक सभा को संबोधित किया। इसी जगह से प्रधानमंत्री ने फुट ओवर ब्रिज को लॉन्च किया। वहीं, उद्घाटन से एक दिन पहले पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पुल की तस्वीरें शेयर की थी।

उन्होंने लिखा- “क्या अटल ब्रिज शानदार नहीं दिखता!” चलिए साबरमती नदी पर बने फुटओवर ब्रिज के बारे में महत्वपूर्ण बातें जानते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी अहमदाबाद शहर में साबरमती नदी पर केवल पैदल चलने वाले अटल ब्रिज का उद्घाटन किया। नगर निगम ने इसका नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर रखा है। आकर्षक डिजाइन और एलईडी लाइटिंग वाला ये पुल बीच में लगभग 300 मीटर लंबा और 14 मीटर चौड़ा है और रिवरफ्रंट के पश्चिमी छोर पर फूलों के बगीचे और पूर्वी पर आने वाले कला और संस्कृति केंद्र को जोड़ता है।

ये भी पढ़ें- आजादी के बाद खादी की अनदेखी की गई: पीएम मोदी