पीलीभीत: रोडवेज बस की टक्कर से महिला की मौत, एक गंभीर
पीलीभीत,अमृत विचार। शनिवार को रोडवेज बस की तेज रफ्तार हादसे का सबब बनी। शहर से सटी ईदगाह रेलवे क्रासिंग के पास बस ने महिला समेत दो राहगीरों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर भाग गया। हादसे में घायल महिला की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरे …
पीलीभीत,अमृत विचार। शनिवार को रोडवेज बस की तेज रफ्तार हादसे का सबब बनी। शहर से सटी ईदगाह रेलवे क्रासिंग के पास बस ने महिला समेत दो राहगीरों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर भाग गया। हादसे में घायल महिला की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरे घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुनगढ़ी पुलिस ने मौका मुआयना कर हादसे की जानकारी जुटाई। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
हादसा शनिवार दोपहर तीन बजे के बाद हुआ। नौगवां चौराहा से ईदगाह रेलवे क्रासिंग की तरफ रोडवेज बस जा रही थी। रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचते ही बस अनियंत्रित हो गई और महिला समेत दो राहगीरों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक बस छोड़कर भाग गया। कुछ ही देर में मौक पर भीड़ जमा हो गई।
इस बीच बरखेड़ा से काम के सिलसिले में शहर आए हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता अभिषेक सक्सेना ने अपने साथियों के साथ सड़क पर पड़े घायलों की मदद की। 108 एंबुलेंस से महिला को जिला अस्पताल ले आए, जबकि दूसरे घायल को मौजूद अन्य लोग निजी अस्पताल ले गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
सुनगढ़ी इंस्पेक्टर श्रीकांत द्विवेदी ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। इसके बाद जिला अस्पताल में भर्ती महिला के स्वास्थ्य के बारे में जाना। इसमें गंभीर हालत बताई गई। फिर कुछ देर बाद ही महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया।
काफी प्रयासों के बाद मृतक की शिनाख्त ईदगाह कांशीराम आवास कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय रामवती के रुप में हुई। वह मूल रुप से न्यूरिया क्षेत्र के हासिमपुर की रहने वाली थी। पति की मौत हो चुकी है। अकेले ही कांशीराम आवास में रहती थी। घर से काम पर जाने के लिए निकली थी और रोडवेज बस की चपेट में आकर जान चली गई। शहर से सटे व्यस्ततम इलाके में हुए हादसे से हड़कंप मचा रहा।
ये भी पढ़ें-
मध्य प्रदेश में रेलवे पुल की मिट्टी धंसने से दो लोगों की मौत