पीलीभीत: लुटेरों की तलाश में कॉलोनियों की खाक छान रही पुलिस

अमृत विचार, पीलीभीत। पेट्रोल पंप के सेल्समैन पर हमला कर लूटपाट करने वाले बदमाश तलाशना पुलिस के लिए चुनौती बना है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सामने आई तस्वीर के आधार पर पुलिस कॉलोनियों की खाक छान रही है, लेकिन उसमें भी कोई सफलता नहीं मिल पा रही। पुराने अपराधियों को लेकर चल रही पड़ताल …
अमृत विचार, पीलीभीत। पेट्रोल पंप के सेल्समैन पर हमला कर लूटपाट करने वाले बदमाश तलाशना पुलिस के लिए चुनौती बना है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सामने आई तस्वीर के आधार पर पुलिस कॉलोनियों की खाक छान रही है, लेकिन उसमें भी कोई सफलता नहीं मिल पा रही। पुराने अपराधियों को लेकर चल रही पड़ताल भी बेनतीजा साबित हुई है।
रिछा रोड पर जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव भानडांडी के पास स्थित पेट्रोल पंप पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने 26 मार्च को देर शाम लूट की घटना अंजाम दी थी। पंप पर मौजूद सेल्समैन बिंदुआ गांव निवासी अनिल कुमार और सुरेश पर हमला कर 82 हजार रुपये लूट ले गए थे। पंप मालिक से मिली तहरीर पर जहानाबाद थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
पुलिस की चार टीम घटना के बाद से सुरागरसी में लगी हुई हैं, लेकिन अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। बरखेड़ा क्षेत्र में लूट की घटना के बाद फरार चल रहे बरेली के शातिर अपराधी पर पुलिस का शक गहराया, लेकिन बीते दिनों उसकी धरपकड़ कर पूछताछ की गई तो उसकी संलिप्तता नहीं मिली। जिसके बाद पुलिस की टीम वापस वहीं आ गई, जहां से छानबीन शुरू कराई गई थी।
सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद कुछ फोटो पुलिस को मिले थे। उनकी मदद से लुटेरों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। उनके कपड़ों को देखते हुए कुछ कॉलोनियों में टीम ने जाकर पड़ताल की। मगर, उसमें कोई मदद नहीं मिल सकी। फोटो में दिखाई दिए पहनावे के आधार पर छानबीन चल रही है। सीओ सदर लल्लन सिंह ने बताया कि लुटेरों का पता लगाने के लिए सुरागरसी जारी है। कुछ सुराग मिलने पर काम कराया जा रहा है, जल्द खुलासा किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: महिला व्यापारी पर जानलेवा हमला, छह लोगों पर नामजद रिपोर्ट दर्ज