पीलीभीत: लोकसभा उपचुनाव के लिए पुलिस बल रामपुर रवाना

पीलीभीत, अमृत विचार। रामपुर में होने वाले लोकसभा उपचुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पीलीभीत से भी बड़ी संख्या में पुलिस बल रवाना हुआ। एसपी दिनेश कुमार पी. ने इससे पूर्व समस्त पुलिसकर्मियों को ब्रीफ करते हुए ड्यूटी से संबंधित आवश्यक दिशानिर्देश दिए। इस दौरान अनुशासन में रहकर ड्यूटी करने का पाठ पढ़ाया गया। …
पीलीभीत, अमृत विचार। रामपुर में होने वाले लोकसभा उपचुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पीलीभीत से भी बड़ी संख्या में पुलिस बल रवाना हुआ। एसपी दिनेश कुमार पी. ने इससे पूर्व समस्त पुलिसकर्मियों को ब्रीफ करते हुए ड्यूटी से संबंधित आवश्यक दिशानिर्देश दिए। इस दौरान अनुशासन में रहकर ड्यूटी करने का पाठ पढ़ाया गया।
रामपुर लोकसभा सीट पर उप-चुनाव 23 जून को होना है। इस सीट पर भाजपा और सपा के दिग्गज दमखम के साथ जुटे हुए हैं। ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस प्रशासन ने सख्त इंतजाम कर रहा है। कई जनपदों से चुनाव ड्यूटी पर पुलिस बल जा रहा है। पीलीभीत से भी दरोगा-सिपाही रामपुर के लिए रवाना किए गए। मंगलवार सुबह पुलिस लाइन ग्राउंड पर ब्रीफिंग की गई।
इसमें एसपी, सीओ सदर लल्लन सिंह ने फोर्स को आवश्यक जानकारी दी। चुनाव आयोग के निर्देशों से अवगत कराया गया। कहा कि अनुशासन में रहकर अपनी ड्यूटी को पूरी निष्टा के साथ करें। किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए और निष्पक्ष मतदान संपन्न कराएं।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: खाना खाकर टहलने निकले युवक पर चलाई गोलियां, रुपये के लेनदेन को लेकर चल रहे पुराने विवाद