पीलीभीत: मां तुम परेशान न हो मैं कॉल करके अपना हाल बताता रहूंगा

पीलीभीत: मां तुम परेशान न हो मैं कॉल करके अपना हाल बताता रहूंगा

पीलीभीत,अमृत विचार। रूस और यूक्रेन में हो रहे युद्ध को लेकर हर कोई घबराया हुआ है। यूक्रेन में फंसे पीलीभीत के सार्थक ने फोन पर अपनी मां को बताया कि मां तुम परेशान न हो अगर व्हाट्सएप नहीं चला तो मैं आईएसडी कॉल करके अपना हाल बताता रहूंगा। यहां की स्थिति बेहद चिंताजनक है। पोलैंड …

पीलीभीत,अमृत विचार। रूस और यूक्रेन में हो रहे युद्ध को लेकर हर कोई घबराया हुआ है। यूक्रेन में फंसे पीलीभीत के सार्थक ने फोन पर अपनी मां को बताया कि मां तुम परेशान न हो अगर व्हाट्सएप नहीं चला तो मैं आईएसडी कॉल करके अपना हाल बताता रहूंगा। यहां की स्थिति बेहद चिंताजनक है। पोलैंड सरकार 14 दिन का वीजा तो दे रही है लेकिन यहां कोई कैब नहीं मिल पा रही है।जो वहां तक पहुंचा सके।

अमरिया तहसील के मझोला क्षेत्र निवासी सुधांशु मोहन सक्सेना ने बताया कि 2019 में उनका बेटा सार्थक एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए यूक्रेन गया था। तब से वह वहीं डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहा था। इस समय वह तृतीय वर्ष का छात्र है। लेकिन जब से युद्ध की सूचना मिली है तब से बेटे की चिंता सताने लगी है।

उन्होंने बताया कि जब से युद्ध शुरू हुआ है तब से वह होस्टल के कमरे में रह रहा है। भारतीय दूतावास से भी किसी प्रकार की कोई मदद नहीं पा रही है। बताया कि पोलैंड की सरकार 14 दिन का वीजा दे रही है। वहां तक पहुंचने के लिए तरपोनिल शहर तक पहुंचना होगा। इसके बाद ही पोलैंड की सीमा तक पहुंचा जा सकता है। लेकिन कोई टैक्सी ही नहीं मिल पा रही है।

ये भी  पढ़ें-

यूक्रेन में फंसे शाहजहांपुर के बच्चों की सकुशल वापसी की प्रार्थना कर रहे उनके परिजन