पीलीभीत: हाईवे पर तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी , पिता-पुत्र और ठेकेदार की मौत

पीलीभीत, अमृत विचार। हाईवे पर वाहनों की तेज रफ्तार ने तीन और जिंदगियां निगल लीं। पूरनपुर- खुटार हाईवे पर तेज रफ्तार कार धान की पलटी कर रहे चार लोगों को रौंदते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी। हादसे में धान पलट रहे पिता-पुत्र और ठेकेदार की मौत हो गई, जबकि एक श्रमिक व कार सवार …
पीलीभीत, अमृत विचार। हाईवे पर वाहनों की तेज रफ्तार ने तीन और जिंदगियां निगल लीं। पूरनपुर- खुटार हाईवे पर तेज रफ्तार कार धान की पलटी कर रहे चार लोगों को रौंदते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी। हादसे में धान पलट रहे पिता-पुत्र और ठेकेदार की मौत हो गई, जबकि एक श्रमिक व कार सवार दंपति घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची सेहरामऊ उत्तरी पुलिस ने घायलों को अस्पताल भर्ती कराकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के चलते मौके पर भीड़ जुटी रही।
हादसा खुटार हाईवे पर गड़वाखेड़ा पुलिस चौकी के नजदीक कजरी निरंजनपुर गांव के पास हुआ। शाहजहांपुर जनपद के थाना खुटार क्षेत्र के मोहल्ला नगमा मंगूलाल, उनका बेटा अरविंद, ठेकेदार दिनेश कुमार, श्रमिक खुटार निवासी पिंटू टॉली में धान लोड कर रहे थे। इस बीच पीलीभीत की तरफ से तेज रफ्तार कार इन्हें कुचलते हुए धान लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई।
हादसे में मंगूलाल, अरविंद और दिनेश कुमार की मौत हो गई। जबकि श्रमिक पिंटू, कार सवार बलिया निवासी विपिन उर्फ नितिन गर्ग, उनकी पत्नी शिवानी घायल हो गए। कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सेहरामऊ उत्तरी पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल भिजवाया। शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इसे भी पढ़ें- पीलीभीत: देश में हुकुमत किसी की हो, मगर मालिक तो जनता है- वरुण गांधी