शाहजहांपुर: अब कॉलोनी में बिजली कनेक्शन के नाम पर नहीं हो पाएगी धांधली, नया शुल्क लागू

शाहजहांपुर: अब कॉलोनी में बिजली कनेक्शन के नाम पर नहीं हो पाएगी धांधली, नया शुल्क लागू

शाहजहांपुर, अमृत विचार: अब कॉलोनी में बिजली कनेक्शन के नाम पर धांधली नहीं हो पाएगी। शिकायतें आने के बाद अधीक्षण अभियंता जेपी वर्मा ने रकम तय कर दी है। अब निश्चित राशि देकर ही कनेक्शन हो सकेंगे।

कॉलोनी में विद्युतीकरण के लिए खंभा लगाने को संबंधित व्यक्ति को पूर्व में 35 रुपये वर्ग फुट के हिसाब से एस्टीमेट के रुपये जमा करने होते थे। ऐसे में कॉलोनाइजर मिलीभगत कर दो से चार खंभे लगवाकर प्लॉट खरीदने वालों को गुमराह कर देते थे।

प्लाट खरीदने के बाद लाइन को खिंचवाने में खंभे से दूरी अधिक होने पर कनेक्शन लेने के लिए उपभोक्ताओं को भटकना पड़ता था। ऐसी स्थिति से बचने के लिए बिजली निगम ने नई व्यवस्था लागू की है।अधीक्षण अभियंता जेपी वर्मा ने बताया कि कॉलोनियों में अधिक दूरी होने के कारण एस्टीमेट को लेकर दिक्कत आती है।

उपभोक्ता के भटकने पर विभाग की छवि खराब होती है। नए प्रावधान के तहत विकास शुल्क जमा कर कनेक्शन ले सकेंगे। नई व्यवस्था के तहत विकास शुल्क के रूप में 70 रुपये स्क्वॉयर फुट लिया जाएगा।

बिजली चोरी रोकने को डाली जाएगी बंच लाइन
कॉलोनी में प्लॉट बेचने वाले व्यक्ति और उपभोक्ता के लिए नियमों में बदलाव किया है। 70 रुपये स्क्वॉयर फुट के हिसाब से कॉलोनी बनाने को एक हजार स्क्वॉयर फुट का एरिया होने पर पूरा शुल्क एक बार में लिया जाएगा।

इसमें एलटी लाइन पर सीमेंट के खंभे लगवाए जाएंगे। अन्य लाइन पर लोहे व स्टील के खंभे लगाए जा सकते हैं। बिजली चोरी रोकने के लिए बंच लाइन को डाला जाएगा। इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: चठिया बलरामपुर जंगल में लगी आग, जीव-जंतु और पेड़ पौधे जले 

ताजा समाचार

लखनऊ : सरकार के संरक्षण में खुलेआम तलवारें लहरा रहे हैं गुंडे और उपद्रवी तत्व : अखिलेश
Sultanpur double murder: बेटे ने पिता व बड़े भाई को मारी गोली, दोनों की मौत
ग्राम निधि में करोड़ों की गड़बड़ी का आरोप, घपला करने वाली पूर्व प्रधान गिरफ्तार : रिपोर्ट में बैंक कर्मियों की भी भूमिका संदिग्ध
रामपुर: आजम और अब्दुल्ला से जुड़ा ये मामला निकला फर्जी...सीसीटीवी कैमरों से खुला राज
बाराबंकी : प्रसव के दौरान महिला की मौत, निजी अस्पताल के डॉक्टर पर लगा लापरवाही बरतने का आरोप
Barabanki News : सड़क हादसों में वृद्धा और सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी की मौत, तीन की हालत गंभीर, जिला अस्पताल में भर्ती