बिना लाइफ सपोर्ट झील में मस्ती, छोटे बच्चों को थमा रहे बोट; Kanpur के गंगा बैराज में खुलेआम स्टंट, जिम्मेदार अंजान

मोतीझील कारगिल पार्क में कंपनी की लापरवाही से हो सकती है दुर्घटना

बिना लाइफ सपोर्ट झील में मस्ती, छोटे बच्चों को थमा रहे बोट; Kanpur के गंगा बैराज में खुलेआम स्टंट, जिम्मेदार अंजान

कानपुर, अमृत विचार। मोतीझील स्थित कारगिल पार्क की झील में बिना लाइफ सपोर्ट किट पहने छोटे-छोटे बच्चे बोट चला रहे हैं। सोमवार को ईद के मौके पर पार्क में बड़ी संख्या में घूमने पहुंचे बच्चों ने बोट का संचालन कर रही कंपनी की अनदेखी का जमकर फायदा उठाया। लाइफ सपोर्ट गार्ड को उतारकर बच्चे बोट और पानी से अठखेलियां करते दिखे। गहरे पानी के बीच कई बार तो दो बोट को आपस में लड़ाते भी रहे। कंपनी व पार्क में तैनात गार्डों की लापरवाही किसी भी समय बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है।  

नगर निगम के पार्क में कानपुर स्मार्ट सिटी के तहत प्राइवेट कंपनी मणिकर्णिका वाटर स्पोर्ट्स बोट्स का संचालित कर रही है। करीब 1 दर्जन बोट कारगिल पार्क की झील में चलाई जा रही हैं। नियम है कि बोट पर सवार होने से पहले लाइफ सपोर्ट जैकेट पहनना अनिवार्य है। ऐसा न करने वालों व लाइफ जैकेट उतारने पर 500 रुपये अर्थ दंड और बोट को तुरंत वापस करने का नियम है।

motorboat (1)

लेकिन, सोमवार को बड़ी संख्या में बोट पर सवार लोग बिना लाइफ सपोर्ट जैकेट पहने ही झील का लुत्फ लेते रहे। पानी में बोट के उतरते ही बच्चों और अन्य ने जैकेट को उतार दिया। यही नहीं कुछ लोग तो आपस में बोट लड़ाते रहे। चलती बोट पर खड़े हो गये। कंपनी के कर्मचारी लोगों को सुझाव तो देते रहे पर नियमों का पालन कराने में सफल नहीं हो सके।

स्टंट ले सकता जान, जिम्मेदार अंजान

गर्मी के मौसम में गंगा बैराज बैराज स्टंट का अड्डा बनता जा रहा है। बीच गंगा में नाव पर दो युवक स्टंट करते फोटोग्राफर के कैमरे में कैद हो गए। स्टंट करने से दोनों की जान भी जा सकती थी। जिम्मेदार अंजान बने हुए हैं।

फोटो- (आशु अरोड़ा)

ये भी पढ़ें- Indian Railway; सेंट्रल व गोविंदपुरी से समर स्पेशल ट्रेनें, इन रूटों पर जाने वाले यात्रियों को मिलेगी सहूलियत