पीलीभीत: शॉर्ट सर्किट से कपड़े के शोरूम में लगी आग, व्यापारी देख हुआ बेहोश

पीलीभीत, अमृत विचार। शॉर्ट सर्किट से कपड़े के बंद शोरूम में भीषण आग लग गई। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची दमकल टीम ने घंटों मशक्कत करने के बाद आग पर काबू किया। हालांकि तब तक काफी नुकसान हो चुका था। व्यापारी ने आंखों के सामने शोरूम का सामान जलता देखा तो गश खाकर बेहोश हो …
पीलीभीत, अमृत विचार। शॉर्ट सर्किट से कपड़े के बंद शोरूम में भीषण आग लग गई। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची दमकल टीम ने घंटों मशक्कत करने के बाद आग पर काबू किया। हालांकि तब तक काफी नुकसान हो चुका था। व्यापारी ने आंखों के सामने शोरूम का सामान जलता देखा तो गश खाकर बेहोश हो गया।
पूरनपुर के रहने वाले व्यापारी संजीव अग्रवाल का बंडा रोड पर मैजिक स्टैंड के सामने अनमोल मेगा मार्ट नाम से कपड़े का शोरूम है। रोज की तरह गुरुवार रात को वह शोरूम बंद कर घर चले गए। बताते हैं कि शुक्रवार तड़के पहले शोरूम के पास लगा बिजली का ट्रांसफार्मर जलता रहा। उसके बाद शॉर्ट सर्किट होने पर शोरूम में भी आग लग गई और भीतर रखे सामान को चपेट में ले लिया।
जिसके बाद आग भीषण होती चली गई। बंद शेारूम से धुआं निकलता देख लोग जमा हुए और व्यापारी को सूचना देकर बुलाया। दमकल टीम भी मौके पर पहुंच गई। देखा तो भीषण आग लगी हुई थी और सामान जल रहा था। दमकल टीम ने बमुश्किल आग पर काबू किया। हादसे में बड़े नुकसान का अनुमान लगाया गया है। व्यापारी की हालत हादसे का मंजर देख बिगड़ गई। शोरुम में हुए अग्निकांड का पता लगने के बाद मौके पर भीड़ जुटी रही।
इसे भी पढ़ें- पीलीभीत: हाईवे पर तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी , पिता-पुत्र और ठेकेदार की मौत