Pilibhit Election 2022: इमलिया गांव में ग्रामीण नाराज, मतदान का किया बहिष्कार

पीलीभीत, अमृत विचार। पीलीभीत के बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के गांव इमलिया में ग्रामीण नाराज हैं। पोलिंग बूथ नं 239 सुबह से खाली पड़ा हुआ है। रेलवे के अंडरपास का निर्माण न होने से ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। उनका आरोप है कि रेलवे के अधिकारियों से कई बार शिकायत की, लेकिन उन्होंने लापरवाही बरती। …
पीलीभीत, अमृत विचार। पीलीभीत के बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के गांव इमलिया में ग्रामीण नाराज हैं। पोलिंग बूथ नं 239 सुबह से खाली पड़ा हुआ है। रेलवे के अंडरपास का निर्माण न होने से ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। उनका आरोप है कि रेलवे के अधिकारियों से कई बार शिकायत की, लेकिन उन्होंने लापरवाही बरती। मतदान के बहिष्कार की सूचना पर रिटर्निंग अफसर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर मतदान करने की अपील की। इसके बाद ग्रामीणों ने मतदान शुरू किया। इमलिया गांव में सुबह 11 बजे के बाद मतदान शुरू हो सका। इमलिया पोलिंग बूथ पर कुल 579 मतदाता हैं। हालांकि पुलिस व प्रशासन के समझाने के बाद इमलिया गांव में मतदान शुरू हो गया है।
ये भी पढ़े-