पीलीभीत: कचहरी से लौट रहे अधिवक्ता पर जानेलवा हमला, जांच में जुटी पुलिस
बरखेड़ा, अमृत विचार। कचहरी से काम निपटाकर घर लौट रहे अधिवक्ता पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। रास्ते में रोक लाठी डंडे और बांके से पिटाई कर लहूलुहान कर दिया। परिचितों के पहुंचने पर हमलावर धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने अधिवक्ता के भाई से मिली तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की। मामले की जांच …
बरखेड़ा, अमृत विचार। कचहरी से काम निपटाकर घर लौट रहे अधिवक्ता पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। रास्ते में रोक लाठी डंडे और बांके से पिटाई कर लहूलुहान कर दिया। परिचितों के पहुंचने पर हमलावर धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने अधिवक्ता के भाई से मिली तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की। मामले की जांच में पुलिस जुटी है। उधर, अधिवक्ताओं ने साथी पर हुए हमले को लेकर रोष जताया।
बरखेड़ा थाना क्षेत्र के मूसेपुर जयसिंह गांव निवासी संतोष कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके भाई नरेंद्र देव अधिवक्ता हैं और कचहरी में वकालत करते हैं। एक सितंबर को देर शाम काम निपटाकर बाइक से वापस घर लौट रहे थे। पतरसिया गांव के पास पहुंचते ही पतरसिया गांव निवासी नवीन, करुणेश, प्रवीन, गजेंद्र ने रोक लिया और गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर लाठी डंडे और बांके से पिटाई की। जिसमें वह लहुलूहान हो गए।
अधिवक्ता की बाइक भी तोड़ दी। शोर सुनकर कुछ परिचित मौके पर आ गए। जिसके बाद हमलावर धमकी देकर भाग गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घायल अधिवक्ता का मेडिकल परीक्षण कराया। फिर भाई से मिली तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई।
अधिवक्ता पर हुए हमले की सूचना जैसे ही मुख्यालय के अन्य अधिवक्ताओं को लगी तो इसे लेकर रोष जाहिर किया जाता रहा। वहीं, एसओ उदयवीर सिंहं ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: हाईवे पर रोडवेज-सिलेंडर लदे ट्रक की भिड़ंत, हड़कंप