पीलीभीत: मजदूर का जंगल में मिला शव, हत्या का आरोप

पीलीभीत, अमृत विचार। घर से ईंट भट्टे पर जाने की बात कहकर निकले युवक का शव जंगल में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने युवक की शिनाख्त की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया जाता है कि लेनदेन को लेकर भट्टे पर विवाद हुआ था। परिजनों ने …
पीलीभीत, अमृत विचार। घर से ईंट भट्टे पर जाने की बात कहकर निकले युवक का शव जंगल में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने युवक की शिनाख्त की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया जाता है कि लेनदेन को लेकर भट्टे पर विवाद हुआ था। परिजनों ने कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी है।
बलरामपुर चौकी क्षेत्र के गांव बिलंदपुर अशोक निवासी कमलजीत पुत्र राधेश्याम बीसलपुर के एक ईंट भट्टे पर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। सोमवार को वह भट्टे पर अपना रुपयों का हिसाब कराने के लिए गया था। जिस पर वहां ठेकेदार इरशाद से हिसाब को लेकर कुछ कहासुनी हो गई। ठेकेदार ने मजदूर की बाइक छीन ली और मजदूर को भट्टे पर ही बंद कर दिया।
अगले दिन मजदूर के गायब होने की सूचना घर पर पहुंची। काफी खोजबीन करने के बाद भी युवक का कोई पता नहीं चल सका।
इस पर परिजनों ने बीसलपुर में कमलजीत की गुमशुदगी की दर्ज कराई। गुरुवार को मजदूर का शव दियूरिया रेंज के जंगल में सड़क के किनारे पड़ा मिला। सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिखलते परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव की शिनाख्त कमलजीत के रूप में की।
पुलिस को मौके से शराब की बोतल व अन्य चीजें भी मिली है। कमलजीत तीन भाइयों में से दूसरे नंबर का था। पांच साल पहले कमलजीत की शादी शारदा देवी से हुई थी। इसके तीन बच्चे है। अचानक हुई इस घटना से शारदा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
इसे भी पढ़ें- पीलीभीत: दो अधिवक्ताओं का निधन, शोक