पीलीभीत: सुनगढ़ी तिराहे पर धार्मिक आयोजन को लेकर विवाद, भड़के भक्त
पीलीभीत,अमृत विचार। नवरात्र के अंतिम दिन धार्मिक आयोजन के दौरान विवाद गहरा गया। श्रद्धालुओं ने थाना सुनगढ़ी तिराहे पर परंपरागत तरीके से हवन कराने की तैयारियां की थी। मार्ग अवरुद्ध होने का हवाला देकर पुलिस ने हवन कुंड को हटवा दिया। जिसके बाद भक्त भड़क गए। विरोध की सूचना मिलने पर पुलिस विभाग में हड़कंप …
पीलीभीत,अमृत विचार। नवरात्र के अंतिम दिन धार्मिक आयोजन के दौरान विवाद गहरा गया। श्रद्धालुओं ने थाना सुनगढ़ी तिराहे पर परंपरागत तरीके से हवन कराने की तैयारियां की थी। मार्ग अवरुद्ध होने का हवाला देकर पुलिस ने हवन कुंड को हटवा दिया। जिसके बाद भक्त भड़क गए। विरोध की सूचना मिलने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सीओ सिटी सुनगढ़ी थाने पहुंचे और लोगों से बात की। जिसके बाद परंपरागत तरीके से बिना मार्ग अवरुद्ध किए आयोजन करने के निर्देश दिए गए।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: पुलिस संग आए प्रधान के गुर्गों ने की तोड़फोड़, गाली-गलौज कर दी धमकी
बता दें कि मंगलवार को शारदीय नवरात्र का अंतिम दिन था। स्थानीय लोगों के मुताबिक सुनगढ़ी तिराहे पर हर साल की तरह हवन की तैयारियां की गई थी। इस पूजन में आसपास के कई मोहल्लों के लोग शामिल होते हैं। परंपरागत तरीके से हवन कुंड बनाया गया और इसे लेकर हर कोई पूजन की तैयारियों में जुटा हुआ था। आरोप है कि इसी बीच पुलिस पहुंची और मार्ग अवरुद्ध होने की बात कहकर बनाए गए हवन कुंड को पुलिसकर्मियों ने हटवा दिया। पुलिस का कहना था कि आयोजन के दौरान मार्ग को बंद न किया जाए। कई नियमों का हवाला भी दिया गया। मगर, इसे लेकर लोग जमा हुए और विरोध कर दिया। तनाव की स्थिति बन गई।
इसकी सूचना पुलिस अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में सीओ सिटी सुनील दत्त पुलिस बल के साथ सुनगढ़ी थाने पहुंच गए। मौजूदा लोगों से बातचीत चली और फिर परंपरागत तरीके से मार्ग अवरुद्ध किए बिना आयोजन करने की बात कहकर मामला शांत करा दिया गया। हालांकि कार्रवाई को लेकर लोगों में रोष देखा गया।
किसी तरह की तोड़फोड़ पुलिस के द्वारा नहीं की गई है। मार्ग अवरुद्ध करके आयोजन कराया जा रहा था। सूचना मिलते ही सीओ सिटी को मौके पर भेज दिया गया। मामला पूरी तरह से शांत है – डा. पवित्र मोहन त्रिपाठी, एएसपी।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: अब पिंजरा बमनपुरी के रोजगार सेवक पर एफआईआर, जानें पूरा मामला