छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल को चुभ गई जयराम ठाकुर की ये बात, दे दिया ये चैलेंज

रायपुर। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बयान पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मैं जयराम ठाकुर को यहां आमंत्रित करता हूं। वे यहां योजनाओं के लाभार्थियों से पूछ ले। यहां सब लोग सभी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में हमने जो कहा था वो हम कर रहे हैं …

रायपुर। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बयान पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मैं जयराम ठाकुर को यहां आमंत्रित करता हूं। वे यहां योजनाओं के लाभार्थियों से पूछ ले। यहां सब लोग सभी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में हमने जो कहा था वो हम कर रहे हैं और हिमाचल में हमने जो गारंटी दी है, हम वो भी करेंगे।

बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा था कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हिमाचल में उन योजनाओं को लागू करने की बात कह रहे हैं, जो उनके प्रदेश में ही लागू नहीं हो पाई हैं। हिमाचल में कांग्रेस के सत्ता में आने की कोई गुंजाइश नहीं बची है। पूरे देश में रिवाज बदला है। इस बार हिमाचल में भी भाजपा रिपीट होकर इस रिवाज को बदलेगी। ये बात जयराम ठाकुर ने आजादी के अमृत महोत्सव और हिमाचल प्रदेश के गठन की 75वीं वर्षगांठ पर पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की शाया सनौरा पंचायत के रोहड़ी में शुक्रवार को जनसभा में कही थी।

उन्होंने कहा था कि कि गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय दर्जे के मुद्दे के समाधान के बिलकुल करीब हैं। इस मुद्दे पर कई लोग गुमराह भी कर रहे हैं। अनुसूचित जाति के लोगों के अधिकार जनजातीय दर्जा मिलने के बाद भी पहले जैसे ही कायम रहेंगे।

ये भी पढ़ें : पूरा हुआ संकल्प: इस शख्स ने 21 साल बाद बनवाई दाढ़ी, मनेंद्रगढ़ जिला बनाने की थी मांग