आत्मदाह मामले में ओएचआरसी ने डीजीपी को किया नोटिस जारी

भुवनेश्वर। मानवाधिकार आयोग (ओएचआरसी) ने एक व्यक्ति के आत्मदाह मामले की जांच के लिए पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक को शुक्रवार को नोटिस जारी कर मामले की सुनवाई की अगली तारीख 25 जुलाई को रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया । कटक जिले के किशन नगर थाना के सामने गुरुवार को इसानीब्रह्मपुर साई परुआ गांव के …
भुवनेश्वर। मानवाधिकार आयोग (ओएचआरसी) ने एक व्यक्ति के आत्मदाह मामले की जांच के लिए पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक को शुक्रवार को नोटिस जारी कर मामले की सुनवाई की अगली तारीख 25 जुलाई को रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया । कटक जिले के किशन नगर थाना के सामने गुरुवार को इसानीब्रह्मपुर साई परुआ गांव के निवासी ने आत्मदाह कर लिया था। आयोग ने कहा कि उसे कटक के किशन नगर थाना के अंदर एक मुखबिर को प्रताड़ित किये जाने और पुलिस की निष्क्रियता के बारे में विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों से जानकारी मिली।
समाचार पत्रों में खबर है कि ईशानीब्रह्मपुर साई परुआ गांव निवासी गुणुनिधि बिसोई ने किशन नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की तो उसने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली और जब अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन बाद में उसकी मौत हो गई। आदेश में कहा गया है कि यह एक बहुत ही गंभीर मामला होने के कारण आयोग ने मामले का संज्ञान लिया और नोटिस जारी किया।
यह भी पढ़े-उद्धव के समर्थन में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने निकाली विशाल रैली