युवाओं में बढ़ते Depression Cases पर Lucknow University ने लिया बड़ा फैसला, जानें किसका होगा फायदा
लखनऊ। युवाओं में बढ़ते तनाव को देखते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय का मनोविज्ञान विभाग अब नए सत्र से आत्म संवर्धन कौशल सेल्फ एन्हांसमेंट स्किल्स पाठ्यक्रम की शुरुआत करने जा रहा है। इस कोर्स में बीए तृतीय सेमेस्टर में को-करिकुलर पाठ्यक्रम के रूप में शामिल विद्यार्थियों को पश्चिमी और पूर्वी दृष्टिकोण से स्वयं के बारे में समझ …
लखनऊ। युवाओं में बढ़ते तनाव को देखते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय का मनोविज्ञान विभाग अब नए सत्र से आत्म संवर्धन कौशल सेल्फ एन्हांसमेंट स्किल्स पाठ्यक्रम की शुरुआत करने जा रहा है।
इस कोर्स में बीए तृतीय सेमेस्टर में को-करिकुलर पाठ्यक्रम के रूप में शामिल विद्यार्थियों को पश्चिमी और पूर्वी दृष्टिकोण से स्वयं के बारे में समझ के स्तर को बढ़ाने में मदद मिलेगी।
साथ ही तनाव प्रबंधन तकनीकों पर भी ध्यान केंद्रित होगा, जो उन्हें जीवन की विभिन्न कठिनाइयों से निपटने में मदद करके बेहतर मुकाबला तंत्र से लैस करेगा।
छात्रों को प्रभावशाली संक्षिप्त विवरण (रिज्यूम) तैयार करने, नौकरी के लिए साक्षात्कार का सामना करने और एक प्रभावी टीम बनाने में मदद मिलेगी। यह उन्हें आत्म प्रस्तुति के कौशल, आत्म जागरूकता और आत्म-सम्मान बढ़ाने के लिए रणनीतियों को विकसित करने में मदद करेगा।
पढ़ें- लविवि में देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर गरमाई राजनीति, चंद्रशेखर रावण पहुंचे लखनऊ