New Year Special: नए साल पर आप भी बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो एक बार देख लें ये खूबसूरत नजारे

New Year Special: नए साल पर आप भी बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो एक बार देख लें ये खूबसूरत नजारे

हर कोई नए साल का बेसब्री से इंतजार करता है। इस मौके पर कुछ लोग न्यू ईयर पार्टी करते हैं तो कुछ लोग स्नोफॉल का मज़ा लेने हिल स्टेशन पर जाना चाहते हैं। मौसम को देखते हुए दिसंबर, जनवरी में लोग सबसे ज्यादा घूमना पसंद करते हैं। अगर आप भी नए साल पर कहीं घूमने …

हर कोई नए साल का बेसब्री से इंतजार करता है। इस मौके पर कुछ लोग न्यू ईयर पार्टी करते हैं तो कुछ लोग स्नोफॉल का मज़ा लेने हिल स्टेशन पर जाना चाहते हैं। मौसम को देखते हुए दिसंबर, जनवरी में लोग सबसे ज्यादा घूमना पसंद करते हैं। अगर आप भी नए साल पर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो परिवार या दोस्तों के साथ भारत की इन खूबसूरत जगहों पर जाकर न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकते हैं। इनमें कुछ जगहें ऐसी भी हैं जहां न्यू ईयर पर खास पार्टियों का आयोजन भी किया जाता है। साथ ही कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन, डेल्मिक्रोन के कारण जिस तरह की स्थिति हमारे देश में बनी हुई है इसको ध्यान में रखते हुए आप कोविड गाइडलाएंस का पालन करते हुए पार्टी और घूमने का लुफ्त उठा सकते हैं।

गोवा
गोवा पूरे साल पार्टी डेस्टिनेशन के लिए मशहूर है। अगर आप नए साल पर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो गोवा पार्टी करने के लिए परफेक्ट जगह है। गोवा की सबसे खास बात यह है कि यहां आकर ऐसा महसूस होता है कि किसी विदेश की यात्रा के लिए आए हैं। गोवा एक ऐसी जगह है जहां अनगनत समुंद्र तट हैं। यही खासियत पर्यटकों को अपनी ओर खींचती है। वैसे तो साल भर लोगों का यहां आना जाना लगा रहता है, लेकिन नए साल पर गोवा में रात भर चलने वाली पार्टियां लोगों को आकर्षित करती हैं। गोवा के अगुवादा किला और बेसिलाका ऑफ बोम जीसस यहां के ऐसे पर्यटन स्थल हैं, जहां नए साल का जश्न बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। गोवा के मीरामार बीच, दूधसागर फाल्स, डोना पाउला बीच, एनसेस्ट्रल गोआ, सैंट फ्रांसिस चर्च काफी फेमस हैं।

गुलमर्ग
जम्मू और कश्मीर का सबसे खूबसूरत हिले स्टेशन गुलमर्ग है। इसे फूलों का प्रदेश भी कहा जाता है। इसकी सुंदरता के कारण इस धरती का स्वर्ग भी कहा जाता है। यह देश के प्रमुख पर्यटल स्थलों में शामिल है। आप न्यू ईयर पर गुलमर्ग जाकर यहां की खूबसूरती देख सकते हैं। वैसे तो पूरे कश्मीर में प्राकृतिक सुंदरता बिखरी पड़ी है, लेकिन गुलमर्ग यहां की सबसे सुंदर जगहों में से एक है। गुलमर्ग दो शब्दों के मेल से बना है, गुल का अर्थ “फूल” और मर्ग मतलब “मैदान” इसी वजह से गुलमर्ग को फूलों का मैदान माना गया है। गुलमर्ग में अफरवत पीक, गुलमर्ग गंडोला, खिलनमर्ग, निंगली नल्ला और गोल्फ कोर्स घूमने की फेमस जगहें हैं।

 ऊटी, तमिलनाडु
पहाड़ों की रानी के नाम से मशहूर तमिलनाडु का बेहद खूबसूरत स्थल अपने मनोरम दृश्यों के लिए प्रसिद्ध है। ऊटी में जनवरी का महीना सबसे ठंडा होता है। अगर आप न्यू ईयर पर हसीन वादियों की सैर करना चाहते हैं तो ऊटी आपके लिए बेहतरीन जगह है। यहां दूर तक फैली हसीन वादियां और उन वादियों में ढंके वृक्ष आपको काफी सुकून देंगे। ऊटी की झील किसी सितारे से कम नहीं लगती। इस जगह को हनीमून स्पॉट के लिए भी काफी पसंद किया जाता है। ऊटी का पूरा नाम उदगमंडल है। यह हिल स्टेशन न्यू ईयर पार्टी के लिए बेहतरीन जगह है। यहां की ऊटी झील, डोडाबेट्टा चोटी, बॉटनिकल गार्डन, कालहट्टी जलप्रपात और कोटागिरी हिल काफी लोकप्रिय है।

मनाली
पहाड़ों के बीच बसा मनाली अपनी खूबसूरती के लिए काफी लोकप्रिय है। हिमांचल प्रदेश में स्थित कुल्लु मनाली बर्फ से ढका एक ऐसा हिल स्टेशन है जहां रेव पार्टियां और म्यूजिक इवेंट्स भी किए जाते हैं। यह जगह न्यू ईयर पार्टी करने लिए सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है। मनाली में नए साल पर जाकर आप बर्फबारी का लुत्फ उठा सकते हैं। न्यू मैरिड कपल्स के लिए भारत में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए मनाली सबसे अच्छी जगह है। कुल्लु मनाली में सोलंग वैली, रोहतांग पास, भृगु लेक, हिडिम्बा देवी आदि घूमने के लिए अच्छी जगह हैं।

 लेह लद्दाख
जैसे कश्मीर को धरती पे स्वर्ग कहा जाता है वैसे ही लेह लद्दाख भी किसी स्वर्ग से कम नहीं है। अगर आप न्यू ईयर पर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो लेह लद्दाख जा सकते हैं। बर्फीली घाटियों से ढंके पहाड़, हरियाली, भूरे बंजर पत्थरों से पटे विशाल पर्वतों के बीच बेहद खूबसूरत घाटियों का लुत्फ आप लद्दाख जाकर ले सकते हैं। सर्दियों में अर्ध जमे हुए जांस्कर नदी के ढाल और कण्ठ की चढ़ाई करके एक कठिन यात्रा करना बहुत ही यादगार साबित होता है। यहां आप प्राचीन ज़ंकरी संस्कृति का अनुभव कर सकते हैं, जो भारतीय और तिब्बती संस्कृतियों का पारंपरिक मिश्रण है। लद्दाख में पांगोंग लेक, शांति स्तूप, लेह प्लेस, नुब्रा वैली, मैग्नेटिक हिल यहां की घूमने की लोकप्रिय जगहें हैं।

औली, उत्तराखंड
बर्फ से ढंकी चोटियां और स्कीइंग करने के लिए औली एक शानदार जगह है। जनवरी में उत्तराखंड के औली का दौरा करने का अलग ही मज़ा है। हिमालय के मनोरम दृश्य, गुरसन बुग्याल के लिए ट्रेकिंग और एक लुभावना गोंडोला सवारी बहुत ही रोमांचकारी अनुभव देती है। इस रोमांचक जगह पर आकर आप अपने न्यू ईयर को खास बना सकते हैं। औली की आर्टिफिशियल लेक और चतरकुंड लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आने वाली जगह हैं।

 दार्जिलिंग
नए साल पर अगर हिल स्टेशन का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आपको दार्जिलिंग जरूर जाना चाहिए। अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध इस नगर को पहाड़ों की रानी कहा जाता है। पश्चिम बंगाल का यह नगर अपनी खूबसूरती और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चाय के लिए प्रसिद्ध है। ‘क्वीन ऑफ हिल्स’ के नाम से मशहूर दार्जिलिंग हमेशा से एक बेहतरीन हनीमून डेस्टिनेशन रहा है। यहां आकर प्रकृति एक खूबसूरत रूप देखने को मिलता है। दूर-दूर तक फैले हरी चाय के खेत नदियों का संगम, रास्ते में पड़ने वाले जंगल देखने योग्य हैं। यहां की खूबसूरत तस्वीरें देखकर ही लोग यहां आने को मजबूर हो जाते हैं। मौसम साफ रहने पर यहां से विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट भी दिखाई देती है। दार्जिलिंग में टाइगर हिल, टॉय ट्रेन, पीस पगोडा, बतासिया लूप और चाय के बागान घूमने के लिए खूबसूरत जगहें हैं।

शिमला
शिमला बहुत ही खूबसूरत और जाना माना हिल स्टेशन है। यह प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर है। जनवरी में स्नोफॉल का लुत्फ उठाने के लिए आप शिमला का रुख कर सकते हैं। लोग मई-जून की गर्मी से बचने के लिए भी शिमला में छुट्टियों का मज़ा लेना पसंद करते हैं। यहां आप घाटियों का सुंदर दृश्य देख सकते हैं साथ ही चारों ओर हिलालय पर्वत की चोटियां का नज़ारा एक अलग ही अनुभव देता है।

नैनीताल
नैनीताल भारत में लेक डिस्ट्रिक्ट के नाम से मशहूर है। यह उत्तराखंड का प्रमुख पर्यटन नगर है। न्यू ईयर पर अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ घूमने के लिए आप नैनीताल जा सकते हैं। नैनी शब्द का अर्थ है आंखें और ताल का अर्थ है झील। यहां की सबसे प्रमुख झील नैनी झील है, जिसके नाम पर इस जगह का नाम नैनीताल पड़ा। यहां की नैनीताल लेक, स्नो व्यू पॉइंट, जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, सातताल और नैना पीक घूमने की फेमस जगह हैं।

मसूरी
पर्वतों की रानी के नाम से मशहूर नगर मसूरी काबिले तारीफ है। देहरादून से लगभग 35 किलोमीटर दूर यह जगह उत्तराखंड की प्रमुख जगहों में से एक है। पर्यटकों को यह जगह बेहद पसंद है। आप यहां मसूरी की दूसरी सबसे ऊॅंची चोटी पर रोप-वे द्वारा जाने का आनंद लें सकते हैं। मसूरी में झड़ीपानी फाल, भट्टा फाल, कैम्पटी फाल, मसूरी झील, वाम चेतना केंद्र और क्लाउड्स एंड घूमने के लिए बेहतरीन जगहें हैं।

कसोल
कसोल दुनियाभर से लोगों को आकर्षित करने वाला पार्टी डेस्टिनेशन है। यह हिमालय के करीब स्थित एक ऐसी जगह है, जो सबसे अच्छे डीजे द्वारा आयोजित लेट नाइट पार्टीज के लिए लोकप्रिय है। भारत में न्यू ईयर मनाने के लिए कसोल एक ऐसी जगह है, जहां आप न्यू ईयर पार्टी का आनंद ले सकते हैं। साथ ही पहाड़ियों पर घूमने भी जा सकते हैं। कसोल में वैसे तो पूरे साल ही मौसम अच्छा रहता है, लेकिन दिसंबर के अंत से फरवरी तक यहां काफी बर्फबारी होती है। न्यू ईयर पर बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए आप कसोल जा सकते हैं। यहां के पार्वती-शांगरी-ला, हिमाचल हिल्स फेस्टिवल और विश्व प्रसिद्ध फुल मून पार्टी काफी लोकप्रिय हैं।

 

इसे भी पढ़ें…

नाश्ते में बनाना है कुछ आसान तो झटपट बनाएं रवा उपमा, जानें इसकी रेसिपी