ऑमिक्रॉन पर लापरवाही : कहीं हेल्पडेस्क नहीं, कहीं जांच में सुस्ती

ऑमिक्रॉन पर लापरवाही : कहीं हेल्पडेस्क नहीं, कहीं जांच में सुस्ती

मुरादाबाद, अमृत विचार। ऑमिक्रॉन के केस बढ़ने के बाद विदेश से लौटने वालों की संख्या बढ़ने लगी है। सोमवार को नई सूची में 29 और यात्री विदेश से जिले में लौटे। इनकी पहचान व संपर्क साधने में टीमें जुटीं हैं। रविवार को जहां 59 यात्री आए थे, वहीं सोमवार को आई सूची में 29 और …

मुरादाबाद, अमृत विचार। ऑमिक्रॉन के केस बढ़ने के बाद विदेश से लौटने वालों की संख्या बढ़ने लगी है। सोमवार को नई सूची में 29 और यात्री विदेश से जिले में लौटे। इनकी पहचान व संपर्क साधने में टीमें जुटीं हैं। रविवार को जहां 59 यात्री आए थे, वहीं सोमवार को आई सूची में 29 और यात्री विदेश से जिले में आए। इनमें से 22 से संपर्क हो गया है। इन्हें मिलाकर एक महीने में विदेश से 728 लोग लौटे हैं।

स्वास्थ्य विभाग की टीम इनमें से 15 फीसदी लोगों से संपर्क नहीं साध पाई है। इसमें से कई दूसरे प्रदेश और जिलों का हालिया पता बताकर उनके संपर्क से दूर हैं। 25 ऐसे यात्री हैं, जिनके मोबाइल नंबर या तो बंद हैं या संपर्क से दूर हैं। इन्हें चिकित्साधिकारी भी संदिग्ध मानने से इंकार नहीं कर रहे हैं।

अन्य प्रदेशों और जिलों से आने वालों की जांच के लिए भी स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। अभियान के नाम पर चंद दिन जांच चलती है और फिर ठप। हालांकि कागजों में 16 रैपिड रिस्पांस टीमों के दौड़ने का दावा किया जाता है, लेकिन कई बार चिकित्साधिकारियों की पड़ताल में टीमें अपने तय स्थान पर नहीं पाई गईं हैं। इससे कोविड जांच को लेकर सवाल खड़ा हो रहा है।

डीएम ने भी ऑमिक्रॉन के बढ़ते केस को देखते हुए नौ दिसंबर को पत्र जारी कर हर सरकारी कार्यालयों में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए कोविड हेल्प डेस्क बनाने, मास्क पहनना अनिवार्य करने, सैनिटाइजेशन व थर्मल स्क्रीनिंग के प्रबंध रखने और आने-जाने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग कराने, बिना मास्क कार्यालय में प्रवेश प्रतिबंधित करने का आदेश विभागाध्यक्षों को दिया था।

10 दिनों से अधिक समय बीतने के बाद भी अधिकांश विभागों में इसका पालन नहीं किया जा रहा है। इधर, जिले में कोरोना जांच के लिए चल रहे अभियान में सोमवार की शाम तक लैब से 1432 रिपोर्ट मिली। अब तक जिले में 39102 केस मिले हैं। एक्टिव केस नहीं है। 349 की मौत हुई है। जांच अभियान में सोमवार को 1668 सैंपल लिए गए। अब तक जिले में 16, 03, 718 की सैंपलिंग कर जांच हो चुकी है।

सार्वजनिक स्थानों व सरकारी कार्यालयों में नहीं दिख रही सतर्कता
जिला सर्विलांस अधिकारी ने कहा कि डॉ. प्रवीन श्रीवास्तव सरकार के दिशा-निर्देश के क्रम में विदेश से लौटने वालों की जांच करा रहे हैं। सात दिन तक उन्हें होम आइसोलेशन में रहने के दौरान फोन पर उनका हालचाल लेना है। यदि कोरोना वायरस या नए वैरिएंट ऑमिक्रान का कोई लक्षण किसी में मिलने की सूचना आएगी तो उनकी आरटीपीसीआर और जीनोम सिक्वेंसिंग जांच कराई जाएगी।