नैनीताल: फेसबुक पर लड़की बनकर दोस्ती की, अब कर रहा ब्लैकमेल

नैनीताल, अमृत विचार। नैनीताल के सात नंबर निवासी एक युवक ने खुद को हनी ट्रैप का शिकार बताते हुए कार्रवाई की मांग की है। उसने आरोप लगाया है कि फेसबुक पर एक लड़का लड़की बनकर उससे काफी समय से बात कर रहा था और अब उससे पैसों की मांग कर ब्लैकमेल कर रहा है। प्रमोद …
नैनीताल, अमृत विचार। नैनीताल के सात नंबर निवासी एक युवक ने खुद को हनी ट्रैप का शिकार बताते हुए कार्रवाई की मांग की है। उसने आरोप लगाया है कि फेसबुक पर एक लड़का लड़की बनकर उससे काफी समय से बात कर रहा था और अब उससे पैसों की मांग कर ब्लैकमेल कर रहा है।
प्रमोद कुमार ने मल्लीताल कोतवाली में शिकायत देते हुए बताया है कि कुछ दिनों पहले उसकी फेसबुक पर एक लड़की से दोस्ती हुई थी। इस दौरान वह उसे वीडियो कॉल और मैसेज भी करती थी। उसने आरोप लगाया कि उसने इस दौरान धोखे से उसकी आपत्तिजनक हालत में वीडियो ले ली।
उसे ब्लैकमेल कर पैसों की डिमांड कर रही है, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान है। साथ ही युवक ने यह भी आरोप लगाया कि फेसबुक पर मैसेज के माध्यम से जो लड़की उससे बात करती थी वह असल में एक लड़का है जो फर्जी आईडी बनाकर उसे धोखा दे रहा था और अब उसकी वीडियो परिवार को भेजने की धमकी दे रहा है। साथ ही मोटी रकम की डिमांड कर रहा है। उसने संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। वही एसआई हरीश सिंह का कहना है कि उपरोक्त मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।