लखनऊ में आज होगा मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना का अंतिम संस्कार, जानिए अपने पीछे छोड़ गई हैं कितनी संपत्ति

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता यादव का बीते शनिवार 9 जुलाई को निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक आज रविवार 10 जुलाई को लखनऊ के पिपरा घाट पर उनका अंतिम संस्कार होगा। बता दें कि साधना लखनऊ में ही पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम …
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता यादव का बीते शनिवार 9 जुलाई को निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक आज रविवार 10 जुलाई को लखनऊ के पिपरा घाट पर उनका अंतिम संस्कार होगा। बता दें कि साधना लखनऊ में ही पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के साथ रहती थीं। आइए जानते हैं साधना अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गई हैं…
बता दें कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने 2019 में चुनाव आयोग को जो हलफनामा दिया था उसमें बताया था कि उनके पास कुल संपत्ति लगभग 20 करोड़ रुपये की है। बकौल मुलायम उनकी कुल संपत्ति में करीब 5 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी पत्नी साधना के नाम है। साधना गुप्ता के पास करीब 2.5 करोड़ रुपये के गहने थे।
मुलायम सिंह के खुद के नाम पर कोई गाड़ी नहीं है लेकिन साधना गुप्ता के पास टोयोटा कैमरे जैसी लग्जरी कार थी। साधना गुप्ता के नाम पर लखनऊ के गोमती नगर में एक प्लॉट और एक बंगला है जिसकी कीमत मुलायम सिंह ने करीब 2 करोड़ रुपये बताई थी। बता दें की साधना मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी हैं। प्रतीक यादव साधना के बेटे हैं।
यह भी पढ़ें:-मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना का पार्थिव शरीर लखनऊ पहुंचा, आज होगा अंतिम संस्कार