अफगानिस्तान में आर्थिक संकट समेत विभिन्न कारणों से 400 से अधिक निजी स्कूल बंद

अफगानिस्तान में आर्थिक संकट समेत विभिन्न कारणों से 400 से अधिक निजी स्कूल बंद

काबुल। अफगानिस्तान में आर्थिक संकट सहित विभिन्न कारणों से 400 से अधिक निजी विद्यालय बंद हो गए हैं। टेलीविजन चैनल टोलोन्यूज ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट में निजी स्कूलों के संघ के सदस्य जबीहुल्लाह फुरकानी के हवाले से बताया गया है कि कई विद्यार्थियों ने गरीबी के कारण विद्यालय जाना …

काबुल। अफगानिस्तान में आर्थिक संकट सहित विभिन्न कारणों से 400 से अधिक निजी विद्यालय बंद हो गए हैं। टेलीविजन चैनल टोलोन्यूज ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट में निजी स्कूलों के संघ के सदस्य जबीहुल्लाह फुरकानी के हवाले से बताया गया है कि कई विद्यार्थियों ने गरीबी के कारण विद्यालय जाना बंद कर दिया , जबकि कक्षा छह से 12 तक की छात्राएं मौजूदा प्रतिबंध के तहत कक्षाओं में शामिल नहीं हो सकती हैं।

तालिबान द्वारा संचालित प्रशासन के मुख्य प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने बताया कि छात्राओं के विद्यालय में जाने पर प्रतिबंध धार्मिक कारणों से लगाए गए हैं। इससे पहले शिक्षा मंत्रालय ने कहा था कि छठी कक्षा से ऊपर की छात्राओं के विद्यालय जाने पर पाबंदी अस्थायी है।

रिपोर्ट में यूनियन ऑफ प्राइवेट विद्यालयों के पूर्व प्रमुख मोहम्मद दाऊद के हवाले से कहा गया है कि विद्यालयों के बंद होने से हजारों लोगों की नौकरी चली जाएगी। पिछले साल अगस्त में अमेरिकी सेना की हार और अफगानिस्तान से वापसी के बाद अमेरिकी सरकार द्वारा अफगानिस्तान के केंद्रीय बैंक की लगभग 10 अरब अमेरिकी डॉलर की संपत्ति को फ्रीज करने के बाद से देश अत्यधिक आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहा है।

ये भी पढ़ें:- गरमपानी: तमाम गांवों को जोड़ने वाले मोटर मार्ग के अस्तित्व पर मंडरा रहा खतरा