मुरादाबाद: देखकर थूकने को कहा तो कनपटी पर तान दिया तमंचा

मुरादाबाद: देखकर थूकने को कहा तो कनपटी पर तान दिया तमंचा

मुरादाबाद,अमृत विचार। महानगर के दो युवकों को देखकर थूकने की सलाह इस कदर नागवार लगी कि उन्होंने राहगीर की कनपटी पर तमंचा तान दिया। मौत सामने देख हक्का बक्का पीड़ित जान छुड़ाकर गलशहीद थाने पहुंचा। वहां आपबीती बताते हुए उसने न्याय की गुहार लगाई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने दोनों रंगबाज युवकों …

मुरादाबाद,अमृत विचार। महानगर के दो युवकों को देखकर थूकने की सलाह इस कदर नागवार लगी कि उन्होंने राहगीर की कनपटी पर तमंचा तान दिया। मौत सामने देख हक्का बक्का पीड़ित जान छुड़ाकर गलशहीद थाने पहुंचा। वहां आपबीती बताते हुए उसने न्याय की गुहार लगाई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने दोनों रंगबाज युवकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस दोनों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

  • पीड़ित की तहरीर पर गलशहीद पुलिस ने दर्ज किया केस
  • सरेराह तमंचा तानने वालों की तलाश में जुटी पुलिस

मैनाठेर थाना क्षेत्र के डींगरपुर गांव के रहने वाले नुरूल हसन पाशा शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे अपने दोस्त गुलाम रसूल के साथ मुरादाबाद आए थे। नुरूल के मुताबिक उन्हें दवा की खरीदारी करनी थी। वह बाइक सवार होकर प्रिंस रोड पर पहुंचे। इस दौरान सड़क पार करते समय बाइक सवार दो युवक वहां से गुजरे। उनमें से एक ने नुरूल हसन के हाथ पर थूक दिया।

सिरफिरे युवकों की करतूत पर नुरुल ने आपत्ति जताई और देखकर थूकने की सलाह दी। बाइक सवार युवकों को सलाह नागवार गुजरी और देख लेने की धमकी देते हुए वह आगे बढ़ निकले। कुछ ही देर में दोनों सात-आठ युवकों को लेकर वापस लौटे। पीड़ित के मुताबिक मारपीट करते हुए आरोपियों ने उनकी कनपटी पर तमंचा तान दिया। कनपटी पर तमंचा देख नुरूल की घिग्गी बंध गई।

तब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। राहगीरों के प्रयास से पीड़ित को बचाया गया। नुरूल ने आसिफ नामक युवक पर डेढ़ हजार रुपये लूटने का भी आरोप लगाया है। पीड़ित की तहरीर पर गलशहीद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी लखपत सिंह ने बताया कि आसिफ व आरिफ समेत दस लोगों के खिलाफ मारपीट व धमकी देने के आरोप में अभियोग दर्ज किया गया है। हमलावरों की तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें:- संभल: आंगन में सो रही महिला से दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज